UN Secretary General condoles the passing away of General Rawat

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने भी CDS बिपिन रावत के निधन पर शोक व्यक्त किया

UN Secretary General condoles the passing away of General Rawat संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने जनरल रावत के निधन पर शोक व्यक्त किया

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 PM IST
,
Published Date: December 9, 2021 1:11 am IST

वाशिंगटन, आठ दिसंबर (भाषा) संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने बुधवार को भारत के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत के निधन पर शोक व्यक्त किया।

पढ़ें- पाकिस्तानी सेना ने भी किया ट्वीट.. हेलीकॉप्टर हादसे में CDS बिपिन रावत सहित 13 लोगों के निधन पर कही ये बात 

गुतारेस के प्रवक्ता ने स्टीफेन दुजारिक ने न्यूयार्क में कहा, “भारतीय सशस्त्र सेनाओं के प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य लोगों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु पर महासचिव ने गहरा शोक व्यक्त किया है।”

पढ़ें- अमेरिका के विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री ने CDS बिपिन रावत के निधन पर शोक जताया

दुजारिक ने कहा, “उन्होंने मृतकों के परिजनों और लोगों और भारत सरकार के प्रति संवदेना जताई है।”

पढ़ें- ओमिक्रॉन के 131 नए मामले, नए वैरिएंट को लेकर ब्रिटेन में सख्ती.. वर्क फ्रॉम होम पर जोर

दुजारिक ने कहा, “आपको याद होगा जनरल रावत ने संयुक्त राष्ट्र की सेवा की थी और हम उनके कार्य की सराहना करते हैं। वह कांगो में 2008 और 2009 में संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षा अभियान में नार्थ किवू ब्रिगेड के ब्रिगेड कमांडर थे।”

पढ़ें- सरकारी आवास का नहीं चुकाया बकाया.. 442 पूर्व सांसदों के जिलाधिकारियों को ‘रिकवरी’ प्रमाणपत्र जारी

 

 
Flowers