संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने भारतीय शांतिरक्षक ब्रिगेडियर झा के निधन पर शोक जताया |

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने भारतीय शांतिरक्षक ब्रिगेडियर झा के निधन पर शोक जताया

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने भारतीय शांतिरक्षक ब्रिगेडियर झा के निधन पर शोक जताया

Edited By :  
Modified Date: December 25, 2024 / 01:16 PM IST
,
Published Date: December 25, 2024 1:16 pm IST

संयुक्त राष्ट्र, 25 दिसंबर (भाषा) संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने गोलन हाइट्स में यूएनडीओएफ में सेवारत रहे ब्रिगेडियर जनरल अमिताभ झा के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षण में उनके नेतृत्व तथा अडिग प्रतिबद्धता के लिए उन्हें याद रखा जाएगा।

ब्रिगेडियर झा अप्रैल 2023 से ‘यूनाइटेड नेशन्स डिसइंगेजमेंट ऑब्सर्वर फोर्स’ (यूएनडीओएफ) के उप बल कमांडर के रूप में सेवाएं दे रहे थे। उन्होंने हाल में सीरिया में असद सरकार गिरने के बाद जटिल हालात में यूएनडीओएफ के कार्यवाहक बल कमांडर की भी जिम्मेदारी निभाई थी।

ब्रिगेडियर झा की पिछले दिनों स्वास्थ्य कारणों से असमय मृत्यु हो गई।

गुतारेस के प्रवक्ता द्वारा मंगलवार रात जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘उन्हें संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना के प्रति उनके नेतृत्व और अटूट प्रतिबद्धता के लिए याद किया जाएगा, जिसमें 2005 से 2006 तक कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में संयुक्त राष्ट्र संगठन स्थिरीकरण मिशन (एमओएनयूएससीओ) में सैन्य पर्यवेक्षक के रूप में उनकी भूमिका भी शामिल है।’’

बयान के अनुसार, संरा महासचिव ने झा के परिजनों तथा भारत सरकार के प्रति अपनी शोक-संवेदना प्रेषित की।

इससे पहले भारतीय सेना ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में ब्रिगेडियर झा को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘‘सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और सेना के समस्त अधिकारी चिकित्सा कारणों से ब्रिगेडियर अमिताभ झा के असमय निधन पर गहरी संवेदनाएं प्रकट करते हैं।’’

झा की तस्वीर के साथ एक पोस्ट में सेना ने लिखा, ‘‘भारतीय सेना दुख की इस घड़ी में शोक-संतप्त परिवार के साथ खड़ी है।’’

यूएनडीओएफ की वेबसाइट के अनुसार, ब्रिगेडियर झा 14 अप्रैल, 2023 को यूएनडीओएफ मिशन में शामिल हुए थे। वह एक इन्फैंट्री अधिकारी थे और यूएनडीओएफ में तैनाती से पहले उन्होंने भारत के पर्वतीय इलाकों में एक ब्रिगेड और कमांडिंग ऑफिसर के रूप में एक विशेष इकाई की कमान संभाली थी।

भाषा

वैभव मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers