कीव। यूक्रेन-रूस युद्ध का आज 36वां दिन है। रूस लगातार यूक्रेन के शहरों पर हमले कर उसे तबाह करने में लगा है। कीव, खारकीव, लवीव, मारियुपोल, ओडेसे समेत कई और दूसरे शहरों में तबाही का आलम है तो वहीं दुनियाभर के देश रूस की निंदा कर रहे हैं। वहीं यूक्रेन भी रूस के सामने हार मानने को तैयार नहीं है।
<<*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>
इस बीच यूक्रेन की सेना को डोनबास से एक ऐसी महिला हाथ लगी है जिसकी तलाश उसे अर्से से थी। जानकारी के मुताबिक, ये महिला रूसी सेना की सबसे खूंखार स्नाइपर है जिसका नाम इरीना स्टारिकोवा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इरीना अब तक 40 से ज्यादा यूक्रेनियों को मौत के घाट उतार चुकी है। इनमें यूक्रेनी महिलाएं समेत बच्चे भी शामिल हैं। इरीना को पकड़ना यूक्रेनी सेना के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।
यूक्रेन के मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इरीना मूल रूप से सार्बिया की रहने वाली हैं और सेना में आने से पहले वो एक नन रही हैं। इरीना की दो बेटियां हैं वहीं उनका पति उनसे तलाक ले चुका है।
पढ़ें- बड़ा हादसा..कोयला खदान का एक हिस्सा ढहने से 8 की मौत, 20 घायल
जानकारी के मुताबिक, इरीना स्टारिकोवा साल 2014 से यूक्रेन के खिलाफ लड़ रही हैं। इस जंग के शुरू होने से पहले इरीना अलगाववादियों के साथ मिलकर यूक्रेनी सेना को निशाना बनाती थीं जिस कारण इसे पकड़ना जरूरी हो गया था। बताया जा रहा है कि शुरुआत में यूक्रेनी सैनिक इस महिला को पहचान नहीं पाए लेकिन अस्पताल में भर्ती कराये जाने के बाद उसकी असल पहचान सामने आई।
पढ़ें- iPhone 13 खरीदने का शानदार मौका.. 36 हजार रुपए से ज्यादा का डिस्काउंट! जल्द करें कहीं छूट न जाए ऑफर
IBC24 Food से मुफ्ते में जुड़ने के लिए Click करें- IBC24 Food Channel