कीव। यूक्रेन की राजधानी कीव में अभी भी धमाके जारी है। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन के राजधानी कीव में आज सुबह 3 बड़े धमाके हुए हैं। रूसी सेना के मुकाबले के लिए यूक्रेनी नागरिकों को 10 हजार राइफल दी गई है।
पढ़ें- सिनेमा हॉल के बाहर अभिनेता प्रशंसकों पर पेट्रोल बम फेंका, एक घायल.. आरोपी फरार
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अफगानिस्तान की तरह यूक्रेन में भी हाथ खड़े कर दिए हैं। जो बाइडन ने यूक्रेन में अमेरिकी सेना भेजने से मना कर दिया है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन को अपनी लड़ाई खुद लड़नी होगी।
यूक्रेन पर रूस ने गुरुवार सुबह हमला कर दिया था। तब से लेकर अब तक बंबारी कर रहा है। ताजा जानकारी के अनुसार, अब तक यूक्रेन पर 203 हमले किए गए हैं। वहीं, यूक्रेन की बॉर्डर गार्ड कमेटी ने क्रीमिया में सीमा चौकी को पार करते हुए रूसी सैन्य उपकरणों की सीसीटीवी तस्वीरें जारी की हैं।
रूस के हमले के बीच राजधानी कीव समेत पूरे यूक्रेन से भारी तादाद में लोग वतन छोड़ रहे हैं। रूसी हमले का जवाब दे रही यूक्रेन की सरकार ने 18 से 60 वर्ष के लोगों के वतन छोड़ने पर रोक लगा दी है।
पढ़ें- अब तक 40 यूक्रेनी सैनिकों की मौत, शहरों में दागे गए क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलें
इमरान खान पिछले साल हुए दंगों के मामले में साजिश…
13 hours ago