यूक्रेन के विदेश मंत्री दमित्रो कुलेबा ने इस्तीफा दिया |

यूक्रेन के विदेश मंत्री दमित्रो कुलेबा ने इस्तीफा दिया

यूक्रेन के विदेश मंत्री दमित्रो कुलेबा ने इस्तीफा दिया

:   Modified Date:  September 4, 2024 / 02:26 PM IST, Published Date : September 4, 2024/2:26 pm IST

कीव, चार सितंबर (एपी) यूक्रेन के विदेश मंत्री दमित्रो कुलेबा ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। पिछले सप्ताह राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा था कि जल्द ही मंत्रिमंडल में फेरबदल होगा।

संसद के अध्यक्ष रुस्लान स्टेफानचुक ने अपने फेसबुक पेज पर कहा कि कुलेबा के इस्तीफे के अनुरोध पर सांसदों की अगली पूर्ण बैठक में चर्चा की जाएगी।

विदेश मंत्री ने ऐसे वक्त में इस्तीफा दिया है जब लीव शहर में रातभर जारी हमलों में सात लोग मारे गए और 35 लोग घायल हुए हैं। लीव के मेयर एंड्री सदोवकी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मृतकों में एक बच्चा और एक चिकित्साकर्मी शामिल हैं तथा कई की हालत गंभीर है।

यह हमला यूक्रेन के पोल्टावा में एक सैन्य अकादमी और पास के अस्पताल पर दो बैलिस्टिक मिसाइलों के हमले के एक दिन बाद हुआ है, जिसमें 50 से अधिक लोग मारे गए थे और 200 से अधिक लोग घायल हुए थे।

यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया कि यह हमला युद्ध शुरू होने के बाद से रूस की ओर से किए गए सबसे घातक हमलों में से एक है।

एपी शोभना नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)