ब्रिटेन ने भारत के लिए यात्रा परामर्श में सैटेलाइट फोन के खिलाफ चेतावनी दी |

ब्रिटेन ने भारत के लिए यात्रा परामर्श में सैटेलाइट फोन के खिलाफ चेतावनी दी

ब्रिटेन ने भारत के लिए यात्रा परामर्श में सैटेलाइट फोन के खिलाफ चेतावनी दी

Edited By :  
Modified Date: December 31, 2024 / 05:48 PM IST
,
Published Date: December 31, 2024 5:48 pm IST

(अदिति खन्ना)

लंदन, 31 दिसंबर (भाषा) ब्रिटेन की सरकार ने मंगलवार को भारत के लिए यात्रा परामर्श को अद्यतन करते हुए ब्रिटिश नागरिकों को बिना लाइसेंस के भारत में सैटेलाइट फोन ले जाने या उपयोग करने के खिलाफ चेतावनी दी।

विदेश, राष्ट्रमंडल एवं विकास कार्यालय (एफसीडीओ) ने भारत के लिए अपने परामर्श की समीक्षा की, जिसमें बताया गया कि ब्रिटेन के लोगों को भारत में अवैध रूप से ऐसे उपकरण लाने के लिए गिरफ्तार किया गया है।

परामर्श में इस बात पर प्रकाश डाला गया कि सुनने वाले कुछ खास उपकरणों और ‘शक्तिशाली कैमरों या दूरबीनों’ के लिए भी दूरसंचार विभाग से पूर्व-अनुमति की आवश्यकता है और ऐसे उपकरणों के बारे में लंदन में भारतीय उच्चायोग से सलाह ली जा सकती है।

कार्यालय ने परामर्श में बताया, “भारत में बिना लाइसेंस के सैटेलाइट फोन रखना और उनका संचालन करना अवैध है। ब्रिटिश नागरिकों को बिना पूर्व-अनुमति के देश में सैटेलाइट फोन और अन्य सैटेलाइट-सक्षम नेविगेशनल उपकरण लाने के लिए गिरफ्तार या हिरासत में लिया गया है।”

परामर्श के मुताबिक, “लाइसेंस के लिए भारतीय दूरसंचार विभाग से संपर्क करें। आपको भारत में रिकॉर्डिंग उपकरण, रेडियो ट्रांसमीटर, शक्तिशाली कैमरे या दूरबीन जैसे उपकरण लाने के लिए भारतीय अधिकारियों से अनुमति की आवश्यकता हो सकती है। सलाह के लिए भारतीय उच्चायोग से संपर्क करें।”

भाषा जितेंद्र अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers