(अदिति खन्ना)
लंदन, छह नवंबर (भाषा) अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत का दावा करने के लिए बुधवार को फ्लोरिडा में डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एक रैली को संबोधित किये जाने के शीघ्र बाद उन्हें सबसे पहले बधाई संदेश देने वाले विश्व के नेताओं में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर भी शामिल हैं।
स्टॉर्मर ने कहा कि नये अमेरिकी प्रशासन के तहत ब्रिटेन और अमेरिका के बीच ‘‘विशेष संबंध’’ प्रगाढ़ होना जारी रहेगा।
एसोसिएटेड प्रेस (एपी) द्वारा अपराह्न दो बजे तक उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार, रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ट्रंप ने 267 निर्वाचक मंडल वोट, जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस ने 224 निर्वाचक मंडल वोट हासिल किये हैं। ट्रंप बहुमत का आंकड़ा हासिल करने से महज तीन वोट दूर हैं।
लंदन में, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय सह आवास ‘10 डाउनिंग स्ट्रीट’ द्वारा जारी एक बयान में स्टॉर्मर ने कहा, ‘‘चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर बधाई हो ट्रंप। मैं आने वाले वर्षों में आपके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘सबसे करीबी सहयोगी के रूप में, हम स्वतंत्रता, लोकतंत्र और उद्यम के अपने साझा मूल्यों की रक्षा करने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। (आर्थिक) संवृद्धि और सुरक्षा से लेकर नवाचार और प्रौद्योगिकी तक, मुझे पता है कि ब्रिटेन-अमेरिका के विशेष संबंध आने वाले वर्षों में अटलांटिक (महासागर) के दोनों किनारों पर समृद्ध होते रहेंगे।’’
सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा के लिए न्यूयॉर्क की यात्रा के दौरान स्टॉर्मर ने पहली बार ट्रंप से एक निजी रात्रिभोज पर मुलाकात की थी।
उन्होंने उस वक्त कहा था, ‘‘मैंने पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के साथ न्यूयॉर्क में समय बिताया, उनके साथ रात्रिभोज किया। ऐसा करने का मेरा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि हम दोनों के बीच अच्छे संबंध स्थापित हो, जो हमने किया, और समय निकालने के लिए हम उनके आभारी हैं।’’
वहीं, अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव प्रचार अभियान के दौरान उस वक्त कुछ विवाद हो गया था, जब ट्रंप के प्रचार अभियान ने लेबर पार्टी के उन अधिकारियों के खिलाफ कानूनी शिकायत दायर की, जो ट्रंप की डेमोक्रेट प्रतिद्वंद्वी हैरिस के लिए स्वयंसेवी के रूप में अमेरिकी राज्यों की यात्रा कर रहे थे।
लेबर नेता स्टॉर्मर को यह दोहराने के लिए मजबूर होना पड़ा कि उनके ट्रंप के साथ ‘‘अच्छे संबंध’’ हैं, जिस पर इस कानूनी शिकायत से कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
भाषा सुभाष नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
नेतन्याहू और मैक्रों ने ट्रंप को बधाई दी
37 mins agoखबर अमेरिका चुनाव अमी बेरा
55 mins ago