ब्रिटेन के प्रधानमंत्री स्टॉर्मर ने ट्रंप को बधाई दी, रक्षा और सुरक्षा पर चर्चा की |

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री स्टॉर्मर ने ट्रंप को बधाई दी, रक्षा और सुरक्षा पर चर्चा की

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री स्टॉर्मर ने ट्रंप को बधाई दी, रक्षा और सुरक्षा पर चर्चा की

Edited By :  
Modified Date: November 7, 2024 / 08:14 PM IST
,
Published Date: November 7, 2024 8:14 pm IST

(अदिति खन्ना)

लंदन, सात नवंबर (भाषा) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर ने अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चुनावी जीत के बाद बधाई देने के लिए फोन पर बात की, जिसमें रक्षा और क्षेत्रीय सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

बुधवार शाम को हुई बातचीत में दोनों नेताओं ने अमेरिका-ब्रिटेन के बीच ‘‘बेहद मजबूत’’ विशेष संबंधों को और प्रगाढ़ करने की दिशा में काम करने पर सहमति जताई।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय सह आवास ‘डाउनिंग स्ट्रीट’ के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने बधाई दी और कहा कि वे विशेष संबंधों के सभी क्षेत्रों में निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप के साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हैं। रक्षा और सुरक्षा से लेकर विकास और समृद्धि तक, ब्रिटेन और अमेरिका के बीच संबंध बेहद प्रगाढ़ हैं और आने वाले कई वर्षों तक फूलते-फलते रहेंगे।’’

बताया जाता है कि स्टॉर्मर ने मध्य पूर्व की स्थिति पर भी चर्चा की और ‘‘क्षेत्रीय स्थिरता के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने ‘ट्रंप टॉवर’ में अपनी हालिया बैठक पर भी चर्चा की, जब स्टॉर्मर संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिस्सा लेने के लिए न्यूयॉर्क में थे।

‘डाउनिंग स्ट्रीट’ ने कहा, ‘‘नेताओं ने सितंबर में हुई अपनी बैठक और नव-निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप के ब्रिटेन के साथ घनिष्ठ संबंधों और आत्मीयता को याद किया तथा एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई।’’

इससे पहले, ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में स्टॉर्मर और विपक्ष की नेता केमी बेडेनॉच के बीच जोरदार बहस हुई। कंजरवेटिव पार्टी की नेता बेडेनॉच ने लेबर पार्टी के स्वयंसेवकों के ट्रंप की प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार कमला हैरिस के लिए प्रचार अभियान में अमेरिका जाने पर सवाल उठाया।

बेडेनॉच ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘मुझे पूरा यकीन है कि राष्ट्रपति ट्रंप जल्द ही फोन करके उन्हें उत्तर लंदन के सभी लेबर कार्यकर्ताओं को अपने प्रतिद्वंद्वी के लिए प्रचार पर भेजने को लेकर शुक्रिया कहेंगे।’’

पूर्व में स्टॉर्मर ने सफाई देते हुए कहा था कि चुनाव अभियान के दौरान लेबर पार्टी के सभी कार्यकर्ता स्वयंसेवक के रूप में अमेरिका गए थे।

भाषा आशीष माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers