ग्लास्गो, एक नवंबर (एपी) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने वैश्विक जलवायु सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि दुनिया विनाश की कगार पर खड़ी है।
जॉनसन ने धरती की स्थिति की तुलना काल्पनिक किरदार ‘जेम्स बांड’ से की जिस पर एक ऐसा बम चिपका है जो दुनिया का विनाश कर सकता है तथा बांड उसे निष्क्रिय करने का प्रयास कर रहा है। जॉनसन ने सोमवार को वैश्विक नेताओं के सामने कहा कि “हम लगभग वैसी ही स्थिति में हैं और दुनिया को समाप्त कर देने वाला बम काल्पनिक नहीं बल्कि वास्तविक है।”
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने जलवायु पर संयुक्त राष्ट्र के सम्मेलन का उद्घाटन किया जिसका लक्ष्य कार्बन उत्सर्जन पर लगाम लगाने संबंधी समझौते को मूर्त रूप देना है।
एपी यश माधव
माधव
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)