यूरोपीय संघ के साथ संबंधों को सुधारने के लिए ब्रिटेन के नेता स्टार्मर ने व्यावहारिकता की वकालत की |

यूरोपीय संघ के साथ संबंधों को सुधारने के लिए ब्रिटेन के नेता स्टार्मर ने व्यावहारिकता की वकालत की

यूरोपीय संघ के साथ संबंधों को सुधारने के लिए ब्रिटेन के नेता स्टार्मर ने व्यावहारिकता की वकालत की

:   Modified Date:  October 2, 2024 / 10:18 PM IST, Published Date : October 2, 2024/10:18 pm IST

ब्रसेल्स, दो अक्टूबर (एपी) ब्रिटिश प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर ने ‘ब्रेक्जिट’ के बाद यूरोपीय संघ के साथ रिश्तों में आई खटास को दूर करने के लिये एक मिशन शुरू करते हुए बुधवार को साझा हितों के मुद्दों पर “समझदार नेतृत्व” की संभावना जताई।

स्टॉर्मर ने कहा, “मेरा दृढ़ विश्वास है कि ब्रिटिश जनता अपने निकटतम पड़ोसियों के साथ ब्रेक्जिट को सफल बनाने और उनके हितों को पूरा करने, आर्थिक विकास को बढ़ावा देने, हमारी सुरक्षा को मजबूत करने और अनियमित प्रवासन और जलवायु परिवर्तन जैसी साझा चुनौतियों से निपटने के लिए व्यावहारिक, समझदार नेतृत्व की ओर लौटना चाहती है।”

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ वार्ता से पहले हुए स्टॉर्मर ने पश्चिम एशिया में संकट और यूक्रेन में युद्ध का जिक्र करते हुए कहा, “खतरनाक समय में स्थिरता और सुरक्षा बनाए रखने के लिए मिलकर काम करना हमारा कर्तव्य है”।

उन्होंने कहा, “हम इस रिश्ते को पुनः स्थिर एवं सकारात्मक आधार पर स्थापित करने के लिए कृतसंकल्प हैं, जिसे हम सभी देखना चाहते हैं।”

वॉन डेर लेयेन ने ईयू-ब्रिटेन संबंधों को मजबूत करने के अवसर का स्वागत किया

उन्होंने ब्रसेल्स में संवाददाताओं से कहा, “हमारे बीच कई ठोस समझौते हैं।”

उन्होंने कहा, “हमें ब्रेक्जिट समझौतों के पूर्ण और ईमानदारी से क्रियान्वयन पर ध्यान केंद्रित करते हुए अधिक सहयोग की संभावनाएं तलाशनी चाहिए” जो उनके पीड़ादायक और महंगे अलगाव का आधार हैं।

स्टॉर्मर अपनी बातचीत को सुरक्षा, प्रवासन और व्यापार पर केंद्रित करना चाहते है।

एपी प्रशांत माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)