ब्रिटेन में चाकू से हमला करने वाले संदिग्ध का नाम किया गया सार्वजनिक |

ब्रिटेन में चाकू से हमला करने वाले संदिग्ध का नाम किया गया सार्वजनिक

ब्रिटेन में चाकू से हमला करने वाले संदिग्ध का नाम किया गया सार्वजनिक

:   Modified Date:  August 1, 2024 / 09:26 PM IST, Published Date : August 1, 2024/9:26 pm IST

(अदिति खन्ना)

लंदन, एक अगस्त (भाषा) उत्तर-पश्चिमी इंग्लैंड के साउथपोर्ट में तीन लड़कियों की चाकू घोंपकर हत्या करने के आरोपी किशोर का नाम बृहस्पतिवार को सार्वजनिक कर दिया गया।

वहीं, घटना के बाद यहां डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर हुए हिंसक प्रदर्शनों को लेकर प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर ने पुलिस प्रमुखों से बातचीत की।

साउथपोर्ट में सोमवार को हुए हमले के थोड़ी देर बाद ही 17 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था जिसका नाम एक्सेल मुगनवा रुदाकुबाना है। उसका जन्म वेल्स में हुआ था और और वह लंकाशायर के बैंक्स गांव का रहने वाला है। अदालत द्वारा प्रतिबंध हटाने के बाद उसका नाम सार्वजनिक किया गया है।

वह लिवरपूल नगर मजिस्ट्रेट अदालत में पेश हुआ जहां उस पर हत्या के तीन और हत्या की कोशिश के 10 आरोप लगाए गए तथा चाकू रखने का भी आरोप लगाया गया है।

न्यायाधीश एंड्रयू मेनरी ने यह दलील सुनने के बाद कि आरोपी का 18वां जन्मदिन सात अगस्त को है, आरोपी का नाम सार्वजनिक न करने के कानूनी प्रतिबंध को हटा दिया और उसे मामले की 25 अक्टूबर को होने वाली अगली सुनवाई तक उसे हिरासत में भेज दिया।

इस घटना के बाद बुधवार शाम को हुई हिंसक झड़पों के संबंध में मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा कि हिंसा, पुलिस अधिकारियों पर हमला, चाकू और आपत्तिजनक हथियार रखने तथा विरोध प्रदर्शन की शर्तों का उल्लंघन करने जैसे अपराधों के लिए 111 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

घटना में कई पुलिस अधिकारी भी घायल हुए हैं।

साउथपोर्ट में एक सामुदायिक केंद्र में हुई चाकू से हमले की घटना में आठ अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें से पांच की हालत गंभीर है। घटना में घायल हुए दो वयस्कों की भी हालत गंभीर है।

भाषा नोमान देवेंद्र

देवेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)