ब्रिटेन की वित्त मंत्री की चीन यात्रा आरंभ |

ब्रिटेन की वित्त मंत्री की चीन यात्रा आरंभ

ब्रिटेन की वित्त मंत्री की चीन यात्रा आरंभ

Edited By :  
Modified Date: January 11, 2025 / 11:13 AM IST
,
Published Date: January 11, 2025 11:13 am IST

बीजिंग, 11 जनवरी (एपी) ब्रिटेन और चीन के बीच आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ब्रिटेन की वित्त मंत्री रशेल रीव्स की चीन यात्रा शनिवार को शुरू हो गई।

रीव्स उप प्रधानमंत्री हे लिफेंग समेत चीन के वित्त व वाणिज्यिक अधिकारियों से मुलाकात करेंगी।

रीव्स ने ब्रिटेन की साइकिल निर्माता कंपनी ब्रॉम्पटन के एक स्टोर के दौरे के दौरान कहा, ‘‘विकास ब्रिटेन की लेबर पार्टी की सरकार का नंबर एक मिशन है। अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए, हमें दुनिया भर में निर्यात करने के सिलसिले में ब्रिटेन के व्यवसायों की मदद करने की जरूरत है।’’

उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा का उद्देश्य ‘दुनिया भर में निर्यात और व्यापार करने वाली ब्रिटिश कंपनियों को फायदा पहुंचाना है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (चीन) तक हमारी पहुंच बेहतर हो।’’

रीव्स की यात्रा का प्राथमिक उद्देश्य चीन-ब्रिटेन आर्थिक व वित्तीय वार्ता को पुनर्जीवित करना है। दोनों देशों के बीच वार्षिक द्विपक्षीय वार्ता 2019 से निलंबित है।

ब्रिटेन को उम्मीद है कि नए सिरे से बातचीत से उन बाधाओं को दूर करने में मदद मिलेगी, जिनका सामना ब्रिटेन के व्यवसायों को चीन में निर्यात या विस्तार करने के लिए करना पड़ता है।

एपी जोहेब शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers