दुबई, 12 जुलाई (भाषा) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबू धाबी में एक सड़क का नाम भारतीय मूल के 84 वर्षीय डॉक्टर के नाम पर रखा गया है। यह देश के स्वास्थ्य क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान के प्रति श्रद्धांजलि है।
नगर पालिका और परिवहन विभाग (डीएमटी) ने डॉ. जॉर्ज मैथ्यू के योगदान को मान्यता देने के लिए अबू धाबी में एक सड़क का नाम उनके नाम पर रखा है। यह नाम, “यूएई के दूरदर्शी लोगों का सम्मान : स्मृति मार्ग” परियोजना के तहत दिया गया है। इस परियोजना का उद्देश्य उन व्यक्तियों को सम्मानित करना है जिन्होंने देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
अल मफराक में शेख शाकबूथ मेडिकल सिटी के पास की सड़क अब ‘जॉर्ज मैथ्यू स्ट्रीट’ के नाम से जानी जाएगी।
अपनी यात्रा के बारे में बताते हुए डॉ. मैथ्यू ने कहा, “जब मैं पहली बार यूएई पहुंचा था, तब बुनियादी ढांचे का विकास हो रहा था। राष्ट्रपिता दिवंगत शेख जायद बिन सुल्तान अल नाहयान से प्रेरित होकर मैंने लोगों की मदद करने के लिए खुद को समर्पित कर दिया। मैं बहुत आभारी हूं कि मेरे प्रयासों को मान्यता मिली है।”
डॉ. मैथ्यू 1967 में 26 वर्ष की आयु में संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे। शुरू में वह अमेरिका जाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन एक मिशनरी मित्र द्वारा अल आइन शहर की सुंदरता का वर्णन सुनकर वे वहीं रहने के लिए राजी हो गए।
अल आइन के प्रथम सरकारी डॉक्टर के पद के लिए उनका आवेदन सफल रहा, जिसके परिणामस्वरूप शेख जायद के आशीर्वाद से पहला क्लिनिक खोला गया।
डॉ. मैथ्यू केरल के पथनमथिट्टा के थम्पामोन में पले-बढ़े और उन्होंने 1965 में त्रिवेंद्रम मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की।
शादी के बाद वे अपनी पत्नी वल्सा के साथ यूएई चले गए। उनकी बेटी भी सरकारी क्षेत्र में काम करती है।
भाषा प्रशांत मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर ईरान इजराइल हमला हताहत
7 hours agoअमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए मुकाबला बेहद कड़ा
7 hours ago