यूएई: रब्बी जवी कोगन की हत्या मामले में तीन व्यक्तियों को मौत की सजा सुनायी |

यूएई: रब्बी जवी कोगन की हत्या मामले में तीन व्यक्तियों को मौत की सजा सुनायी

यूएई: रब्बी जवी कोगन की हत्या मामले में तीन व्यक्तियों को मौत की सजा सुनायी

Edited By :  
Modified Date: March 31, 2025 / 10:09 PM IST
,
Published Date: March 31, 2025 10:09 pm IST

दुबई, 31 मार्च (एपी) संयुक्त अरब अमीरात की एक अदालत ने इजराइली मूल के मॉल्दोवा के नागरिक ज्वी कोगन की हत्या के लिए तीन व्यक्तियों को मौत की सजा सुनायी है। यह जानकारी सरकारी मीडिया ने सोमवार को दी।

सरकारी समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएम ने सोमवार को ‘अबू धाबी फेड्रल कोर्ट आफ अपील्स स्टेट सिक्युरिटी चैंबर’ में सुनवाई के बाद तीनों के बारे में फैसले की जानकारी दी। इसमें कहा गया है कि हत्या में सहायता करने वाले चौथे व्यक्ति को आजीवन कारावास की सजा दी गई है।

इसमें आरोपियों की पहचान नहीं बताई गई है। हालांकि, नवंबर में हुई हत्या के सिलसिले में उज्बेकिस्तान के तीन नागरिकों को तुर्किये में गिरफ्तार किया गया था और उन्हें वापस यूएई लाया गया था।

डब्ल्यूएएम की खबर में कहा गया है, ‘‘प्रतिवादियों ने ज्वी कोगन का पीछा किया और उसकी हत्या की। अभियोजन पक्ष द्वारा अदालत में प्रस्तुत किए गए साक्ष्यों में प्रतिवादियों द्वारा हत्या और अपहरण के अपराधों के बारे में विस्तृत स्वीकारोक्ति, फोरेंसिक रिपोर्ट, पोस्टमार्टम के निष्कर्ष, अपराध में इस्तेमाल किए गए उपकरणों का विवरण और गवाहों की गवाही शामिल थी।’’

यूएई के प्राधिकारियों ने हत्या के पीछे का कोई कारण नहीं बताया है, न ही इस बारे में कोई विवरण दिया है कि कोगन का अपहरण कैसे किया गया और उसकी हत्या कैसे की गई।

एपी

अमित माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)