तूफान ‘कोंग-रे’ ताइवान के पूर्वी तट से टकराया, एक व्यक्ति की मौत |

तूफान ‘कोंग-रे’ ताइवान के पूर्वी तट से टकराया, एक व्यक्ति की मौत

तूफान ‘कोंग-रे’ ताइवान के पूर्वी तट से टकराया, एक व्यक्ति की मौत

:   Modified Date:  October 31, 2024 / 07:32 PM IST, Published Date : October 31, 2024/7:32 pm IST

ताइपे, 31 अक्टूबर (एपी) शक्तिशाली तूफान ‘कोंग-रे’ बृहस्पतिवार को ताइवान के पूर्वी तट से टकराया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। तूफान के कारण द्वीप के पूर्वी तट और उत्तरी इलाकों में तेज हवा चली और कई इलाके जलमग्न हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

ताइवान में उड़ानें और ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दी गईं और 8,600 लोगों को आश्रय स्थलों पर ले जाया गया।

तूफान के ताइतुंग प्रांत से गुजरने के दौरान 184 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली, जबकि यिलान और हुआलियन काउंटी के कुछ हिस्से भारी बारिश से जलमग्न हो गए।

ताइवान के अधिकारियों ने दोपहर तक, तूफान से एक व्यक्ति की मौत होने और 73 लोगों के घायल होने की जानकारी दी है।

एपी शफीक सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)