Typhoon Gaemi: सावधान! भारी तबाही मचा रहा ये शक्तिशाली तूफान, अब तक हुई इतने लोगों की मौत |Typhoon Gaemi

Typhoon Gaemi: सावधान! भारी तबाही मचा रहा ये शक्तिशाली तूफान, अब तक हुई इतने लोगों की मौत

Typhoon Gaemi: सावधान! भारी तबाही मचा रहा ये शक्तिशाली तूफान, अब तक हुई इतने लोगों की मौत

Edited By :  
Modified Date: July 24, 2024 / 03:51 PM IST
,
Published Date: July 24, 2024 3:51 pm IST

Typhoon Gaemi: ताइपे। शक्तिशाली तूफान की आशंका के मद्देनजर ताइवान ने बुधवार को पूरे द्वीप में कार्यालय, स्कूल और पर्यटन स्थल बंद कर दिए। इस तूफान के कारण फिलीपीन में मौसमी बारिश से हालात और खराब हो गये हैं और कम से कम 13 लोगों की जान चली गयी, जबकि छह लाख से ज्यादा लोग विस्थापित हुए हैं।

Read more: Ethiopia Landslide: भारी बारिश के कारण भूस्खलन ने मचाया हाहाकार, 220 के पार पहुंची मरने वालों की संख्या, खौफनाक मंजर देखकर दहल गए लोग 

उत्तरी काउंटी यलान में दस्तक देने की आशंका

तूफान गेमी अभी ताइवान की मुख्य भूमि में दाखिल नहीं हुआ है। लेकिन, उसके पहले ही ताइवान के अधिकांश भागों में भारी वर्षा हो रही है। तूफान के बुधवार शाम को उत्तरी काउंटी यलान में सीधे दस्तक देने की आशंका है। अशांत समुद्र के कारण मछली पकड़ने वाली नौकाओं को बंदरगाह पर वापस बुला लिया गया, जबकि हवाई यात्री कई उड़ानों के रद्द होने के कारण तूफान आने से पहले विदेश जाने वाली उड़ानों को पकड़ने की जल्दी में दिखे।

Read more: Janani Suraksha Yojana Scam: यहां के पुरुष भी हो रहे हैं प्रेग्नेंट! बार-बार करवा रहे अपना प्रसव, हैरान कर देगी वजह 

फिलीपीन ने तूफान को ‘करीना’ नाम दिया

केंद्रीय मौसम प्रशासन ने बताया कि बुधवार सुबह तूफान ताइवान के पूर्व में 18 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आगे बढ़ रहा था तथा हवा की अधिकतम गति 183 किलोमीटर प्रति घंटे थी। राजधानी ताइपे में भारी बारिश हो रही थी, लेकिन तेज हवाएं अभी तक नहीं चली थीं। फिलीपीन में इस तूफान को ‘करीना’ नाम दिया गया है। गेमी हालांकि द्वीपसमूह में नहीं पहुंचा है। लेकिन, इसने मौसमी मानसून की बारिश को बढ़ा दिया।

Read more: I.P Singh Statement: ‘मुख्यमंत्री की दिमागी हालत बेहद खराब…, महिला विधायकों पर बोलते हुए खो बैठे आपा’, सपा नेता ने जमकर साधा निशाना 

पांच दिनों में एक दर्जन भूस्खलन और बाढ़ 

फिलीपीन की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि बारिश के कारण पांच दिनों में कम से कम एक दर्जन भूस्खलन और बाढ़ आईं, जिससे कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 600,000 लोग विस्थापित हो गए, जिनमें 35,000 लोग आपातकालीन आश्रयों में चले गए हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp