ग्लासगो, 31 अक्टूबर (एपी) ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन की औपचारिक शुरुआत हो गयी है जिसमें दो सप्ताह तक करीब 200 देशों के प्रतिनिधि वैश्विक स्तर पर तापमान बढ़ने की साझा चुनौती से निपटने पर गहन चर्चा करेंगे।
सम्मेलन 31 अक्टूबर से 12 नवंबर तक चलेगा। रविवार को औपचारिक आरंभ के बाद अधिकारियों ने स्कॉटलैंड के सबसे बड़े शहर में दुनियाभर से जमा हुए नेताओं के समक्ष प्रक्रिया संबंधी विषयों की जानकारी देना शुरू किया ताकि वे ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से निपटने के अपने देशों के प्रयासों को रेखांकित कर सकें।
इनमें से अनेक मुद्दे दशकों से एजेंडा में शामिल रहे हैं जिनमें यह भी शामिल है कि अमीर देश उत्सर्जन से निपटने में गरीब देशों की किस तरह मदद कर सकते हैं।
एपी वैभव नरेश
नरेश
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)