मस्क की सरकारी निरीक्षण टीम को गोपनीय जानकारी नहीं देने पर दो अमेरिकी अधिकारी छुट्टी पर भेजे गए |

मस्क की सरकारी निरीक्षण टीम को गोपनीय जानकारी नहीं देने पर दो अमेरिकी अधिकारी छुट्टी पर भेजे गए

मस्क की सरकारी निरीक्षण टीम को गोपनीय जानकारी नहीं देने पर दो अमेरिकी अधिकारी छुट्टी पर भेजे गए

Edited By :  
Modified Date: February 3, 2025 / 12:28 AM IST
,
Published Date: February 3, 2025 12:28 am IST

वाशिंगटन, दो फरवरी (एपी) डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी के दो शीर्ष सुरक्षा प्रमुखों को छुट्टी पर भेज दिया है, क्योंकि उन्होंने प्रतिबंधित क्षेत्रों से जुड़े गोपनीय दस्तावेज एलन मस्क की सरकारी निरीक्षण टीमों को सौंपने से इनकार कर दिया था।

अमेरिका के एक अधिकारी और एक पूर्व अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर रविवार को यह जानकारी दी।

पूर्व अधिकारी ने बताया कि मस्क की अगुवाई वाले सरकारी कार्यदक्षता विभाग, जिसे डीओजीई के नाम से जाना जाता है, के सदस्यों को अंततः शनिवार को सहायता एजेंसी की गोपनीय जानकारी तक पहुंच प्राप्त हो गई, जिसमें खुफिया रिपोर्ट भी शामिल हैं।

डीओजीई दल के पास उस जानकारी तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा मंजूरी नहीं थी, इसलिए एजेंसी के दो सुरक्षा अधिकारियों – जॉन वोरहीस और ब्रायन मैकगिल – ने इस सामग्री को उपलब्ध कराने से इनकार कर दिया था।

एपी शफीक संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)