फ्रांस में दो छोटे विमान टकराए, 5 लोगों की मौत | Two small planes collide in France, killing five people

फ्रांस में दो छोटे विमान टकराए, 5 लोगों की मौत

फ्रांस में दो छोटे विमान टकराए, 5 लोगों की मौत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 PM IST
,
Published Date: October 11, 2020 2:52 am IST

पेरिस (फ्रांस)। पेरिस के एक दक्षिण पूर्वी कस्बे में दो छोटे विमानों के टकराकर गिर जाने से उनमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई। ‘फ्रांस ब्लेयू’ रेडियो स्टेशन ने मेयर मार्क अंगेनॉल्ट के हवाले से बताया कि लोचे कस्बे के ऊपर शनिवार को दो विमान टकरा गए।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया कोरोना पॉजिटिव, चुनाव समिति की बैठक और किसान सम्मेलन में थ…

इंद्रे-एत-लोयर प्रांत प्रमुख नादिया सेगिएर ने बताया कि अत्यधिक हल्का एक विमान टकराने के बाद कस्बे में एक घर के पास घिरा। इसकी वजह से जमीन पर मौजूद कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ।

पढ़ें- सुमावली में सीएम शिवराज की सभा, पोहरी में सिंधिया संभालेंगे मोर्चा.. उधर अशोकनगर में पूर्व सीएम कमलनाथ करेंगे प्रचार

दूसरा विमान निर्जन क्षेत्र में गिरा। ऐसा बताया जा रहा है कि यह पर्यटन विमान एकल इंजन वाला विमान था, जिसमें चार सीटें थी। अत्यधिक हल्के विमान में बैठे दो लोगों और एक अन्य छोटे विमान में बैठे तीन लोगों की मौत हो गई।

पढ़ें- बॉलीवुड अभिनेत्री ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार…

रेडियो स्टेशन ने बताया कि करीब 50 दमकलकर्मियों और 30 पुलिसकर्मियों के साथ विमानन विशेषज्ञों को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया। विमानों के टकराने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है और इस संबंध में जांच जारी है।

 
Flowers