Australia news : कभी-कभी ऐसी चीजें होती है, जो चर्चा का विषय बन जाता है। उसको सुलझाने में भी काफी दिक्कतें होने लगती हैं। कुछ ऐसा ही मामला ऑस्ट्रेलिया में देखने को मिला। यहां सऊदी अरब की दो बहनों की मौत पहेली बनी हुई है। ये दोनों बहनें 2017 से ऑस्ट्रेलिया में रह रही थीं। बीते सात जून को दोनों बहनों के शव सिडनी के उनके अपार्टमेंट में उनके बेडरूम में मिले थे। अब तक पुलिस इन बहनों की मौत की गुत्थी नहीं सुलझा सकी है। दोनों की मौत की वजह भी साफ नहीं हो पाई। ऐसे में पुलिस ने लोगों से अपील की थी कि अगर उन्हें इस लड़कियों के बारे में कोई भी जानकारी मिले तो उसे पुलिस से साझा करें।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
बता दें कि सात जून को सिडनी के सेंटरबरी में इन दोनों बहनों आसरा अब्दुल्ला असलेही (24) और अमाल अब्दुल्ला असलेही (23) अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गई थीं। पुलिस का कहना है कि शव मिलने से लगभग एक महीने पहले ही इन दोनों की मौत हो गई थी। महिलाओं के शरीर में किसी तरह के चोट के निशान नहीं थे। इसके साथ ही ऐसे कोई सुराग भी नहीं मिले, जिससे पता चल सके कि कोई जबरन घर में घुसा था। पुलिस को अभी तक मौत की वजह पता नहीं चल पाई है।
ऐसे में एक महिला ने दावा किया है कि इस साल जनवरी में एक गर्ल्स क्वीर इवेंट में उसकी मुलाकात इन दोनों बहनों से हुई थी। महिला ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि इन दोनों बहनों ने बताया था कि सऊदी अरब में लेस्बियन महिलाएं डर के साए में जीती हैं। द गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक, अब न्यू साउथ वेल्स पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या इन दोनों में से कोई एक या फिर दोनों ही समलैंगिक थीं। पुलिस का मानना है कि हो सकता है कि अपनी सेक्शुअलिटी की वजह से इन दोनों को सऊदी अरब में उत्पीड़न का डर सता रहा था। ये दोनों बहनें 2017 में सऊदी अरब से भागकर ऑस्ट्रेलिया पहुंची थीं और यहां उन्होंने स्थाई तौर पर शरण लेने की गुहार लगाई थी।
पुलिस के मुताबिक, ये दोनों बहनें किसी से ज्यादा घुलती-मिलती नहीं थीं। इनके ऑस्ट्रेलिया में कुछ ही दोस्त थे। अब इस मामले में आगे आईं महिला ने दावा किया है कि इस साल की शुरुआत में वह इन दोनों बहनों से एक गे इवेंट में मिली थी। महिला ने बताया कि ये दोनों बहनें पार्टी में एक कोने में बैठी थीं। जब महिला ने इन दोनों बहनों से बात की तो इन्होंने बताया था कि सऊदी अरब में एलजीबीटी समुदाय के लोगों को उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है। महिला का कहना है कि जब मैंने उनसे पूछा कि सऊदी अरब में समलैंगिक होना कैसा है तो इस पर उन्होंने बताया था कि वहां समलैंगिक महिलाएं अपनी सुरक्षा को लेकर डर के साए में जीती हैं और वे खुश हैं कि वे ऑस्ट्रेलिया में रह रही हैं, जहां वे खुद को खुलकर एक्सप्रेस कर सकती हैं। महिला ने बताया कि मैंने सऊदी अरब में उनकी जिंदगी के बारे में जानना चाहा लेकिन वे ज्यादा बताने की इच्छुक नहीं थीं।
read more : बड़े भाई के साथ पत्नी ने की ऐसी हरकत, शर्मिंदगी नहीं झेल पाया पति, दो बच्चों के साथ उठाया ऐसा खौफनाक कदम
ब्रिटेन ने अवैध आव्रजन पर नकेल कसने के लिए नए…
10 hours ago