कराची, 14 सितंबर (भाषा) पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में शनिवार को एक वाहन को निशाना बनाकर किये गए बम विस्फोट में, ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हुआ है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार को जान गंवाने वाले दोनों पुलिसकर्मी पुलिस वाहन में ड्यूटी पर थे, तभी सड़क किनारे रखे बम में रिमोट कंट्रोल से विस्फोट कर दिया गया।
गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने कहा कि बलूचिस्तान पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में कुर्बानी दी है।
भाषा सुभाष माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)