बेरूत, 11 अक्टूबर (एपी) दक्षिणी लेबनान में संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षक बल (यूएनआईएफआईएल) ने कहा कि शुक्रवार सुबह उसके मुख्यालय में फिर से किये गए धमाकों में दो शांति रक्षक घायल हो गए।
एक दिन पहले इजराइली सेना ने भी इसी स्थान पर हमला किया था। बल ने कहा कि विस्फोट दक्षिणी लेबनान के नकौरा शहर में स्थित उसके मुख्यालय के एक टावर के पास हुआ।
बल के मुताबिक, घायल शांति रक्षकों में से एक को पास के टायर शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि दूसरे का इलाज घटनास्थल पर ही किया गया।
हालांकि, विस्फोट के कारण का जिक्र नहीं किया गया।
बल ने यह भी कहा कि इजराइली सेना के बुलडोजर ने दक्षिणी लेबनान में उसके एक और चौकी क्षेत्र पर हमला किया, हालांकि इजराइली टैंक पास से गुजर गये।
बल ने बताया कि चौकी पर अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त शांति रक्षकों को भेजा गया।
एपी जितेंद्र संतोष
संतोष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ब्राजील : बस और ट्रक की टक्कर में 38 लोगों…
3 hours agoकांगो में बुसिरा नदी में नौका पलटने से 38 लोगों…
4 hours agoब्राजील : बस और ट्रक की टक्कर में 37 लोगों…
11 hours ago