पाकिस्तान में पुलिस वैन पर हमले के बाद मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर |

पाकिस्तान में पुलिस वैन पर हमले के बाद मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर

पाकिस्तान में पुलिस वैन पर हमले के बाद मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर

:   Modified Date:  October 26, 2024 / 12:51 PM IST, Published Date : October 26, 2024/12:51 pm IST

पेशावर (पाकिस्तान), 26 अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवादियों ने शनिवार को एक पुलिस मोबाइल वैन पर हमला कर दिया और इस दौरान जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए।

पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने बन्नू जिले में छावनी पुलिस थाने के तहत आने वाले क्षेत्र में गश्त पर गयी वैन पर घात लगाकर हमला कर दिया।

इसके बाद हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। हमले में कोई पुलिस अधिकारी हताहत नहीं हुआ।

प्राधिकारियों ने मृतक आतंकवादियों की शिनाख्त कर ली है।

एक अन्य घटना में प्रांत के बजौर जिले के नवागई इलाके में पुलिस और अर्द्धसैन्य फ्रंटियर कोर की एक संयुक्त चौकी पर हमला किया गया।

बहरहाल, हमले को विफल कर दिया गया और इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।

एक और घटना में जमीयत-ए-उलेमा-इस्लाम (जेयूआई-एफ) से संबद्ध हाजी शरीफुल्ला की बन्नू जिले में अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

भाषा गोला सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)