भारत से दवाओं के अवैध आयात के लिए ब्रिटेन में दो लोगों को हुई जेल |

भारत से दवाओं के अवैध आयात के लिए ब्रिटेन में दो लोगों को हुई जेल

भारत से दवाओं के अवैध आयात के लिए ब्रिटेन में दो लोगों को हुई जेल

:   Modified Date:  October 28, 2024 / 09:42 PM IST, Published Date : October 28, 2024/9:42 pm IST

अदिति खन्ना

लंदन, 28 अक्टूबर (भाषा) भारत से ब्रिटेन में अवैध रूप से दवाओं के बड़े पैमाने पर आयात और वितरण में शामिल होने के दो लोगों को ब्रिटेन में जेल की सजा सुनाई गई है।

लंदन शहर की पुलिस ने अनुमानित दस लाख पाउंड के रैकेट को विफल कर दिया तथा कार्रवाई के दौरान 730 किलोग्राम से अधिक शक्तिशाली ओपिओइड और शामक दवाएं जब्त कीं।

सलमान अंसारी (33) को प्रतिबंधित श्रेणी ए, बी और सी की दवाओं की आपूर्ति करने के इरादे से उन्हें रखने के 12 मामलों, दवाओं की आपूर्ति करने की साजिश के एक मामले और धन शोधन के एक मामले में दोषी पाए जाने के बाद छह साल की सजा काटनी होगी।

वकास सलीम (33) को शुक्रवार को लंदन में एक मुकदमे के अंत में इसी तरह के आरोपों में दोषी पाए जाने पर ढाई साल की जेल की सजा सुनाई गई।

लंदन शहर की पुलिस के एक अधिकारी सैयद शाह ने कहा, ‘जब्त की गई दवाओं में से कई ब्रिटेन के बाजार के लिए अनियमित उत्पाद हैं, जांच दल को फ्लूब्रोमाजोलम के साथ ज़ैनैक्स जैसे नकली ब्रांड मिले हैं।’

भाषा योगेश माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)