लेबनान में इजराइली हवाई हमले में दो लेबनानी सैनिकों की मौत, तीन अन्य घायल |

लेबनान में इजराइली हवाई हमले में दो लेबनानी सैनिकों की मौत, तीन अन्य घायल

लेबनान में इजराइली हवाई हमले में दो लेबनानी सैनिकों की मौत, तीन अन्य घायल

Edited By :  
Modified Date: October 11, 2024 / 09:20 PM IST
,
Published Date: October 11, 2024 9:20 pm IST

बेरूत, 11 अक्टूबर (एपी) लेबनान के बिंत जबील प्रांत के काफरा में सैन्य चौकी के निकट एक इमारत पर हुए इजराइली हवाई हमले में दो लेबनानी सैनिकों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। लेबनानी सेना ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

लेबनान पर इजराइल के जमीनी आक्रमण शुरू करने के बाद से इजराइली बल और हिज्बुल्ला के सदस्य सीमा पर एक-दूसरे पर हमले कर रहे हैं जबकि लेबानानी सेना दोनों से दूरी बनाए हुए है।

तीन अक्टूबर तायबेह में इजराइली हमले में लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई थी जबकि एक अन्य घायल हो गया था। इसी तरह 30 सितंबर को वजानी में लेबनानी सेना की चौकी पर हुए इजराइली हमले में लेबनान के एक सैनिक की मौत हुई थी।

एपी जोहेब माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)