Two laborers died and 53 missing in mine collapse

खदान के धंसने से दो मजदूरों की मौत, 50 से ज्यादा लापता, बचाव अभियान में जुटी आठ टीमें

Two laborers died in mine collapse : चीन के इनर मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र में बुधवार को एक खदान के धंसने से दो लोगों की मौत हो गई और 53 लापता

Edited By :   Modified Date:  February 22, 2023 / 10:53 PM IST, Published Date : February 22, 2023/10:50 pm IST

नई दिल्ली : Two laborers died in mine collapse : चीन के इनर मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र में बुधवार को एक खदान के धंसने से दो लोगों की मौत हो गई और 53 लापता हैं। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अल्क्सा लीग में खदान के धंसने से मलबे के नीचे लोग दब गए। बचावकर्मी मलबे में फंसे लोगों को निकालने के काम में जुटे हैं।

यह भी पढ़ें : केशकाल घाट में फिर लगा जाम, ट्रक की ठोकर से घायल हुआ युवक, आवागमन शुरू करवाने में जुटी पुलिस

Two laborers died in mine collapse :  एक सरकारी अख़बार ने अल्क्सा लीग में आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण के हवाले से बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि खदान के नीचे 50 से अधिक लोग फंसे हुए हैं। आठ लोगों को निकाला गया जिनमें से दो को मृत घोषित कर दिया गया। छह लोग अस्पताल में भर्ती हैं।

यह भी पढ़ें : सीएम ने किया बड़ा ऐलान! मेडिकल कॉलेजों में अब सरकारी स्कूल के छात्रों को मिलेगा कोटा, यहां देखें पूरी जानकारी 

Two laborers died in mine collapse :  सरकारी समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार, 334 बचावकर्मियों के साथ आठ टीम बचाव अभियान में जुटी हैं। लापता लोगों की तलाश के लिए आस-पास के क्षेत्रों से बचाव कर्मियों को भेजा गया है। इनर मंगोलिया चीन में कोयले और अन्य खनिजों के खनन के लिए एक प्रमुख क्षेत्र है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें