नई दिल्ली : Two laborers died in mine collapse : चीन के इनर मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र में बुधवार को एक खदान के धंसने से दो लोगों की मौत हो गई और 53 लापता हैं। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अल्क्सा लीग में खदान के धंसने से मलबे के नीचे लोग दब गए। बचावकर्मी मलबे में फंसे लोगों को निकालने के काम में जुटे हैं।
Two laborers died in mine collapse : एक सरकारी अख़बार ने अल्क्सा लीग में आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण के हवाले से बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि खदान के नीचे 50 से अधिक लोग फंसे हुए हैं। आठ लोगों को निकाला गया जिनमें से दो को मृत घोषित कर दिया गया। छह लोग अस्पताल में भर्ती हैं।
Two laborers died in mine collapse : सरकारी समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार, 334 बचावकर्मियों के साथ आठ टीम बचाव अभियान में जुटी हैं। लापता लोगों की तलाश के लिए आस-पास के क्षेत्रों से बचाव कर्मियों को भेजा गया है। इनर मंगोलिया चीन में कोयले और अन्य खनिजों के खनन के लिए एक प्रमुख क्षेत्र है।
दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति का 112 साल की उम्र…
10 hours agoलोग किसी न किसी स्तर पर बातचीत की मेज पर…
10 hours agoइजराइली लड़ाकू विमानों ने मध्य बेरूत पर बमबारी की
11 hours ago