मैड्रिड, दो दिसंबर (एपी) दक्षिणी फ्रांस के पिरिनी पर्वत शृंखला में मौजूद एक स्की रिजॉर्ट के पास रविवार शाम हुई एक बस दुर्घटनाग्रस्त में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
स्थानीय प्रशासन ने बताया कि पोर्टे-प्यूमोरेंस स्की रिजॉर्ट के पास जो बस दुर्घटनाग्रस्त हुई उसमें चालक सहित कुल 47 लोग सवार थे। सात लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि बस एक चट्टान से टकराने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुई, लेकिन फिलहाल हादसे का वास्तविक कारण ज्ञात नहीं है।
स्थानीय अग्निशमन सेवा द्वारा जारी की गई तस्वीरों में बस को एक चट्टान पास देखा जा सकता है और टक्कर के कारण वाहन का दाहिना भाग आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त नजर आ रहा है तथा इसकी खिड़कियों के शीशे टूटकर बिखरे हुए थे।
बचाव कार्य में 120 से अधिक कर्मियों को लगाया था, जिनमें पड़ोसी स्पेन के कैटेलोनिया और अंडोरा के लोग भी शामिल थे। हेलीकॉप्टर भी तैनात किए गए।
फ्रांस के परिवहन मंत्री फ्रांकोइस डुरोवरे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि घायलों को टूलूज़, पेर्पिग्नन और फ़ॉक्स के फ्रांसीसी अस्पतालों और कैटेलोनिया के पुइगसेर्डा स्थित अस्पताल ले जाया गया।
स्पेन के कैटेलोनिया की आपातकालीन सेवाओं ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बताया कि बस स्पेन के बार्सिलोना के बाहरी इलाके एल’हॉस्पिटलेट डी लोब्रेगेट से आई थी।
एपी धीरज प्रशांत
प्रशांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
नेपाल सरकार ने चीन से दो करोड़ अमेरिकी डॉलर की…
2 hours ago