हैती गिरोह के हमले में दो पत्रकारों की मौत, कई अन्य घायल |

हैती गिरोह के हमले में दो पत्रकारों की मौत, कई अन्य घायल

हैती गिरोह के हमले में दो पत्रकारों की मौत, कई अन्य घायल

Edited By :  
Modified Date: December 25, 2024 / 09:11 AM IST
,
Published Date: December 25, 2024 9:11 am IST

पोर्ट-ऑ-प्रिंस (हैती), 25 दिसंबर (एपी) पोर्ट-ऑ-प्रिंस के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल के पुन: खुलने के मौके पर आयोजित समारोह के दौरान मंगलवार को एक गिरोह ने हमला कर दिया जिसमें दो पत्रकारों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। हैती के ऑनलाइन मीडिया एसोसिएशन ने यह जानकारी दी।

हैती की राजधानी पोर्ट-ऑ-प्रिंस के लगभग 85 प्रतिशत हिस्से पर कुछ गिरोहों ने कब्जा कर लिया है और उन्होंने इस साल की शुरुआत में सरकारी अस्पताल को बंद करवा दिया था।

अधिकारियों ने अस्पताल को मंगलवार को पुन: खोलने का आश्वासन दिया था, लेकिन जब पत्रकार इस मौक पर कवरेज के लिए जमा हुए तो संदिग्ध गिरोह के सदस्यों ने गोलीबारी कर दी।

ऑनलाइन मीडिया संगठन के प्रवक्ता रॉबेस्ट डिमांचे ने बताया कि मृत पत्रकारों की पहचान मार्केंजी नाथूक्स और जिमी जीन के रूप में हुई है। डिमांचे ने बताया कि हमले में कई पत्रकार घायल भी हुए हैं। उन्होंने इस हमले के लिए ‘विव एंसनम’ गिरोह को जिम्मेदार ठहराया।

एपी खारी वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers