अमेरिका: दो भारतीय अमेरिकी डेमोक्रेट वर्जीनिया जनरल असेंबली के लिए निर्वाचित |

अमेरिका: दो भारतीय अमेरिकी डेमोक्रेट वर्जीनिया जनरल असेंबली के लिए निर्वाचित

अमेरिका: दो भारतीय अमेरिकी डेमोक्रेट वर्जीनिया जनरल असेंबली के लिए निर्वाचित

Edited By :  
Modified Date: January 8, 2025 / 06:09 PM IST
,
Published Date: January 8, 2025 6:09 pm IST

न्यूयॉर्क, आठ जनवरी (भाषा) अमेरिका के वर्जीनिया राज्य की जनरल असेंबली के विशेष चुनाव में दो भारतीय अमेरिकी डेमोक्रेट निर्वाचित हुए हैं। मीडिया खबरों में यह जानकारी सामने आई।

लाउडाउन टाइम्स-मिरर समाचार पत्र की खबर के मुताबिक जेजे सिंह (44) और कनन श्रीनिवासन (58) मंगलवार को राज्य की लाउडाउन काउंटी के क्रमश: 26वें हाउस डिस्ट्रिक्ट और 32वें सीनेट डिस्ट्रिक्ट से निर्वाचित हुए।

‘लाउडाउन ऑफिस ऑफ इलेक्शन एंड वोटर रजिस्ट्रेशन’ के अनौपचारिक परिणामों के अनुसार, सात जनवरी को सीनेट चुनाव में 57 में से 55 निर्वाचन क्षेत्रों की हुई गिनती में श्रीनिवासन ने 18144 मत ( कुल मतों का 61 फीसदी) हासिल किये। वहीं, सिंह ने 6,112 मत प्राप्त किये।

ब्रैम्बलटन के रहने वाले श्रीनिवासन ने जनवरी 2024 में प्रतिनिधि सभा में पदभार संभाला था।

लाउडाउन काउंटी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, वर्जीनिया जनरल असेंबली में 32वें स्टेट सीनेट डिस्ट्रिक्ट और 26वें हाउस ऑफ डेलिगेट्स डिस्ट्रिक्ट में रिक्त सीट को भरने के लिए विशेष चुनाव कराया गया था।

भाषा जितेंद्र पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers