कोपनहेगन में इजराइली दूतावास के पास दो विस्फोट, कोई हताहत नहीं |

कोपनहेगन में इजराइली दूतावास के पास दो विस्फोट, कोई हताहत नहीं

कोपनहेगन में इजराइली दूतावास के पास दो विस्फोट, कोई हताहत नहीं

:   Modified Date:  October 2, 2024 / 05:20 PM IST, Published Date : October 2, 2024/5:20 pm IST

कोपनहेगन, दो अक्टूबर (एपी) डेनमार्क की राजधानी कोपनहेगन में इजराइली दूतावास के पास बुधवार तड़के दो विस्फोट हुए, जिसके बाद पास में स्थित यहूदी स्कूल को बंद कर दिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या विस्फोटों और इजराइली राजनयिक मिशन के बीच कोई संबंध है ।

उन्होंने यह बताने से इनकार किया कि इस संबंध में किसी को गिरफ्तार किया गया है कि नहीं।

भारी हथियारों से लैस अधिकारी, खोजी कुत्ते और फॉरेंसिक टीम उस क्षेत्र का निरीक्षण कर रही हैं और इलाके को घेर लिया गया है।

डेनमार्क में यहूदी समुदाय के प्रवक्ता माइकल राचलिन ने बताया कि कोपनहेगन का यहूदी स्कूल ‘कैरोलिनस्कोलन’ दूतावास के ठीक सामने स्थित है और यहूदी नववर्ष की छुट्टियों के कारण बृहस्पतिवार और शुक्रवार को बंद था। मामले की जांच की जा रही है।

इस बीच, यहूदी समुदाय ने एक बयान में कहा कि कोपनहेगन शहर के मुख्य प्रार्थनास्थल के आसपास अतिरिक्त सुरक्षा की गई है।

समुदाय के अध्यक्ष हेनरिक गोल्डस्टीन ने बयान में कहा, ‘‘लोग सार्वजनिक स्थानों पर जाने के दौरान सतर्क रहें।’’

डेनमार्क के न्याय मंत्री पीटर हम्मेलगार्ड ने ‘टीवी2’ से कहा कि यह घटना ‘‘स्वाभाविक रूप से गंभीर’’ है। साथ ही उन्होंने कहा कि घटना के कारणों के बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

एपी शोभना मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)