युद्ध में रूस का साथ देने शामिल हुए चीन के दो नागरिक पकड़े गए |

युद्ध में रूस का साथ देने शामिल हुए चीन के दो नागरिक पकड़े गए

युद्ध में रूस का साथ देने शामिल हुए चीन के दो नागरिक पकड़े गए

Edited By :  
Modified Date: April 9, 2025 / 10:35 AM IST
,
Published Date: April 9, 2025 10:35 am IST

कीव (यूक्रेन), नौ अप्रैल (एपी) यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने मंगलवार को कहा कि उनकी सेना ने पूर्वी दोनेत्स्क क्षेत्र में युद्ध के दौरान रूसी सेना साथ दे रहे चीन के दो नागरिकों को पकड़ा है और उन्हें जानकारी मिली है कि चीन के काफी अधिक लोग रूसी सेना के साथ हैं।

इस मामले को लेकर चीन की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई और यह भी नहीं पता है कि बीजिंग ने रूस को हथियार या सैन्य विशेषज्ञता प्रदान की है या नहीं। यह भी स्पष्ट नहीं है कि चीन अपनी पहल पर युद्ध में शामिल हुआ था या नहीं।

रूस विदेशियों को अपनी सेना में भर्ती होने की अनुमति देता है और यूक्रेन में भी यह व्यवस्था है।

जेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने अपने शीर्ष राजनयिक को ‘तुरंत बीजिंग से संपर्क करने के निर्देश दिए है।’ उन्होंने कहा कि अमेरिकी और दक्षिण कोरियाई अधिकारियों के अनुसार, ईरान और उत्तर कोरिया के अलावा चीन रूस को सैन्य सहायता प्रदान करने वाला तीसरा देश होगा।

ईरान ने रूस को हमलावर ड्रोन की आपूर्ति की है और उत्तर कोरिया ने उसे सैनिक की आपूर्ति की है।

जेलेंस्की ने कहा कि दोनेत्स्क के तरासिव्का और बिलोहोरिव्का गांवों के पास चीनी सैनिकों के साथ झड़प हुई, जहां छह चीनी सैन्यकर्मियों ने यूक्रेनी सैनिकों से मुकाबला किया। जेलेंस्की ने कहा कि दो चीनी सैनिकों को बंदी बना लिया गया।

एपी यासिर मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)