Twitter blue tick service

‘न्यूयार्क टाइम्स’ और ‘वाशिंगटन पोस्ट’ ने सब्सक्रिप्शन फीस देने से किया इंकार, मस्क ने हटाया ब्लू टिक

भारत में ट्विटर के एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमत 900 रुपये है, वहीं वेब यूजर्स के लिए इसकी कीमत 650 रुपए है।

Edited By :  
Modified Date: April 2, 2023 / 05:50 PM IST
,
Published Date: April 2, 2023 5:50 pm IST

Twitter blue tick service: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने अपने ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सर्विस को विस्तार देना शुरुआ कर दिया हैं। इसके तहत उसने कई बड़े संस्थाओं के आधिकारिक ट्विटर खाते से ब्लू टिक भी हटा दिया हैं। ट्विटर ने जिनके ब्लू टिक वापिस लिए हैं उनमे न्यूयार्क टाइम्स और वाशिंगटन पोस्ट जैसे बड़े नाम शामिल हैं। बताया जा रहा हैं की इन्होने ब्लू टिक के लिए सब्स्क्रिशप्शन फीस देने से मना कर दिया था जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

RR vs SRH: बटलर की तूफानी शुरुआत, महज 20 गेंदों में ठोंक दी हाफ सेंचुरी, हैदराबाद के सामने 204 रनों का लक्ष्य

सीएनएन के ओलिवर डार्सी के मुताबिक, द न्यूयॉर्क टाइम्स, वाशिंगटन पोस्ट, पोलिटिको, वोक्स मीडिया, बज़फीड और अन्य पब्लिशर्स अपने पत्रकारों को ट्विटर पर वैरिफाइड करने के लिए पेमेंट नहीं करेंगे।

चाय पी रहे BJP नेता की गोली मारकर निर्मम हत्या, कोयला स्मगलिंग के आरोप में जा चुके थे जेल

Twitter blue tick service: बता दें की भारत में ट्विटर के एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमत 900 रुपये है, वहीं वेब यूजर्स के लिए इसकी कीमत 650 रुपए है। 6 हजार 800 रुपये में सालाना सब्सक्रिप्शन मिल सकता है। पहले ट्विटर ब्लू टिक सिर्फ प्रसिद्ध लोगों को दी जाती थी, इसमें नेता, सामाजिक कार्यकर्ता, मशहूर हस्तियां, वैज्ञानिक आदि शामिल थे, लेकिन अब कोई भी व्यक्ति पैसे देकर ब्लू टिक ले सकता है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक