ट्यूनिस, सात अक्टूबर (एपी) ट्यूनीशिया में आम चुनाव के बाद हुए सर्वेक्षणों (एग्जिट पोल) में निवर्तमान राष्ट्रपति कैस सईद को लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए जीत मिलने की संभावना जताई गई है।
बहरहाल, सईद ने ‘एग्जिट पोल’ के नतीजों को स्वीकार करते हुए रविवार देर रात कहा की कि वह अपनी जीत की घोषणा करने से पहले आधिकारिक परिणामों की प्रतीक्षा करेंगे। ‘एग्जिट पोल’ में सईद की भारी अंतर से जीत की संभावना जताई गई है।
सईद के कई विरोधियों को गिरफ्तार किए जाने से चुनाव पर असर पड़ा है।
सईद ने चुनाव के बाद कहा, ‘‘हम देश से सभी भ्रष्ट लोगों और षड्यंत्रकारियों का सफाया कर देंगे।’’
ट्यूनीशिया के सरकारी टेलीविजन चैनल ने एक स्वतंत्र कंपनी ‘सिग्मा कॉन्सिल’ के ‘एग्जिट पोल’ के परिणाम का प्रसारण किया, जिसमें दिखाया गया कि सईद ने 89 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल किए जबकि जेल में बंद उनके विरोधी – व्यवसायी अयाची लम्मेल और वामपंथी जौहैर मगजौई उनसे काफी पीछे हैं।
देश में अधिकतर विपक्षी नेताओं ने इस चुनाव का बहिष्कार किया था। उन्होंने पत्रकारों, वकीलों, कार्यकर्ताओं और नागरिक समाज के प्रमुख लोगों समेत सईद के आलोचकों को जेल में डाले जाने के मद्देनजर इस चुनाव को दिखावा मात्र बताया।
एपी सिम्मी सुरभि
सुरभि
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
शराब के बगैर जीना मुश्किल नहीं : एंथनी हॉपकिंस
4 hours ago