वाशिंगटन, छह नवंबर (एपी) डोनाल्ड ट्रंप बुधवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति निर्वाचित हुए। यह एक पूर्व राष्ट्रपति के लिए असाधारण वापसी है; जिन्होंने चार साल पहले पराजय स्वीकार करने से इनकार कर दिया था, अमेरिकी संसद परिसर में हिंसक विद्रोह को जन्म दिया था, जिन्हें आपराधिक आरोपों में दोषी ठहराया गया था और जो दो बार हत्या के प्रयासों से बच चुके हैं।
विस्कोन्सिन में जीत के साथ ट्रंप ने राष्ट्रपति पद के लिए जरूरी 270 निर्वाचक मंडल वोट हासिल कर लिए।
ट्रंप की यह जीत राजनीति के प्रति उनके खुलेपन को प्रमाणित करती है। उन्होंने अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस पर व्यक्तिगत रूप से स्त्री-विरोधी और नस्लवादी शब्दों के साथ हमला किया था।
उन्होंने अमेरिका की ऐसी तस्वीर पेश की जिसमें हिंसक प्रवासी बड़ी संख्या में हैं। इस कठोर बयानबाजी और अति-पुरुषत्व की छवि ने गहराई तक ध्रुवीकरण का शिकार इस देश में नाराज मतदाताओं खासतौर पर पुरुषों को प्रभावित किया।
उन्होंने राष्ट्रपति के रूप में, संघीय सरकार को नया स्वरूप देने और अपने कथित दुश्मनों के खिलाफ प्रतिशोध लेने पर केंद्रित एजेंडा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है। बुधवार सुबह अपने समर्थकों से बात करते हुए, ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने ‘एक अभूतपूर्व और शक्तिशाली जनादेश’ हासिल किया है।
एपी वैभव पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)