सत्ता में वापसी कर रहे ट्रंप अमेरिकी संस्थाओं को देने वाले हैं नया रूप |

सत्ता में वापसी कर रहे ट्रंप अमेरिकी संस्थाओं को देने वाले हैं नया रूप

सत्ता में वापसी कर रहे ट्रंप अमेरिकी संस्थाओं को देने वाले हैं नया रूप

Edited By :  
Modified Date: January 20, 2025 / 08:57 PM IST
,
Published Date: January 20, 2025 8:57 pm IST

वाशिंगटन, 20 जनवरी (एपी) डोनाल्ड ट्रंप पिछले साल नवंबर में हुए चुनाव में जीत हासिल करने के बाद सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। इस शीर्ष पद यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा, जिस दौरान वह अमेरिकी संस्थाओं को नया रूप देने वाले हैं।

ट्रंप शपथ ग्रहण समारोह के बाद तेजी से कार्रवाई करेंगे। निर्वासन शुरू करने, जीवाश्म ईंधन के विकास को बढ़ावा देने और सरकारी कर्मचारियों के लिए सिविल सेवा सुरक्षा को कम करने के लिए उनके हस्ताक्षर के वास्ते शासकीय आदेश पहले से ही तैयार रखे गए हैं।

शपथ ग्रहण के दौरान दिये जाने वाले उनके भाषण के अंशों के अनुसार, वह ‘‘राष्ट्रीय सफलता के एक रोमांचक नए युग’’ की शुरुआत की घोषणा करने की योजना बना रहे हैं, क्योंकि ‘‘देश में परिवर्तन की लहर चल रही है।’’

ठंड के कारण दिन का वातावरण फिर से बदल गया है। ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह ‘कैपिटल रोटुंडा’ के अंदर आयोजित किया जा रहा और ऐसा 40 वर्षों में पहली बार हुआ है।

न्यू जर्सी के 56 वर्षीय जो मोर्स ने कहा, ‘‘हमें बदलाव की जरूरत है। देश कई मायनों में गलत दिशा में जा रहा है, आर्थिक रूप से, भू-राजनीतिक रूप से, देश में कई सामाजिक मुद्दे हैं।’’ वह रविवार रात 11 बजे अपने बेटों के साथ कतार में लग गए और शपथ ग्रहण की लाइवस्ट्रीम देखने के लिए कैपिटल वन एरिना के मुख्य तल पर अपनी जगह सुरक्षित कर ली।

ट्रंप स्थानीय समयानुसार दोपहर में राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे और अमेरिकी इतिहास में अभूतपूर्व राजनीतिक वापसी करेंगे।

चार साल पहले, चुनाव में हार मिलने के कारण वह व्हाइट हाउस से बाहर हो गए थे। हालांकि, ट्रंप ने हार नहीं मानी और सत्ता पर काबिज होने की कोशिश की। उन्होंने अपने समर्थकों को यूएस कैपिटल (संसद भवन) मार्च करने का निर्देश दिया, जिससे दंगा भड़क गया और देश में सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण की परंपरा बाधित हुई।

लेकिन ट्रंप ने रिपब्लिकन पार्टी पर अपनी पकड़ कभी नहीं खोई और आपराधिक मामलों और अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले के दो प्रयासों से विचलित नहीं हुए। उन्होंने मुद्रास्फीति और अवैध आव्रजन के साथ-साथ मतदाताओं की हताशा का फायदा उठाया।

एरिजोना के लेक हवासु सिटी के 63 वर्षीय सिंडे बोस्ट ने कहा, ‘‘मैं एक नये अमेरिका के लिए तैयार हूं।’’

अब ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले ऐसे पहले व्यक्ति होंगे, जिन्हें घोर अपराध का दोषी पाया गया – चुप रहने के लिए पैसे देने से संबंधित व्यावसायिक रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के लिए।

वह उसी स्थान से संविधान को ‘‘संरक्षित, सुरक्षित और बचाव’’ करने की शपथ लेंगे, जिस पर 6 जनवरी 2021 को उनके समर्थकों ने धावा बोला था।

एपी सुभाष माधव

माधव

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers