न्यूयॉर्क (अमेरिका), चार दिसंबर (एपी) अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वकीलों ने सोमवार को एक न्यायाधीश से औपचारिक रूप से अनुरोध किया कि वे उनके (ट्रंप के) खिलाफ रिश्वत के एक आपराधिक मामले को खारिज कर दें।
वकीलों ने दलील दी कि इस मामले को जारी रखने से ‘‘राष्ट्रपति पद की संस्था में असंवैधानिक व्यवधान उत्पन्न होगा।’’
इस अनुरोध से संबंधी दस्तावेज मंगलवार को सार्वजनिक किए गए, जिसमें ट्रंप के वकीलों ने मैनहट्टन के न्यायाधीश जुआन एम. मर्चेन को बताया कि मामला खारिज करना उचित होगा क्योंकि ‘‘पांच नवंबर, 2024 को अमेरिकी लोगों ने भारी बहुमत से ट्रंप को राष्ट्रपति चुनने का जनादेश दिया है’’।
उन्होंने निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा अपने बेटे हंटर बाइडन को हाल में क्षमादान देने का भी हवाला दिया, जिन्हें कर और बंदूक संबंधी अपराधों में दोषी ठहराया गया था।
ट्रम्प की कानूनी टीम ने लिखा, ‘‘राष्ट्रपति बाइडन ने दावा किया कि उनके बेटे पर अनुचित तरीके से मुकदमा चलाया गया और उनके साथ अलग व्यवहार किया गया।’’
उन्होंने दावा किया कि मैनहट्टन के जिला अटॉर्नी उसी तरह के राजनीतिक हथकंडे का हिस्सा बने ‘‘जिसकी राष्ट्रपति बाइडन ने निंदा की थी।’’
अभियोजकों के पास जवाब देने के लिए नौ दिसंबर तक का समय है।
उन्होंने कहा है कि वे मामले को खारिज करने के किसी भी प्रयास का विरोध करेंगे, लेकिन उन्होंने 2029 में ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के समाप्त होने तक सजा को टालने की इच्छा जताई है।
सोमवार को दायर अपने दस्तावेज में ट्रंप के वकीलों ने ट्रंप के पद से हटने तक सजा को टालने के विचार को ‘‘हास्यास्पद सुझाव’’ बताकर खारिज कर दिया।
पिछले महीने ट्रंप की चुनावी जीत के बाद मर्चेन ने कार्यवाही रोक दी और उनकी सजा को अनिश्चित काल के लिए टाल दिया, जो पहले नवंबर के अंत में तय की गई थी ताकि बचाव पक्ष और अभियोजन पक्ष मामले के भविष्य पर विचार कर सकें। उन्होंने कानूनी कार्रवाई से छूट के आधार पर मामले को खारिज करने के ट्रंप के पहले के प्रयास पर भी फैसला टाल दिया था।
ट्रंप कई महीनों से 34 मामलों में अपनी सजा को पलटने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। आरोप है कि उन्होंने पोर्न एक्टर स्टॉर्मी डेनियल्स को किए गए 130,000 डॉलर के भुगतान को छिपाने के लिए व्यावसायिक रिकॉर्ड में हेराफेरी की थी, ताकि उनके इस दावे को दबाया जा सके कि एक दशक पहले उनके बीच यौन संबंध बने थे। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया और किसी भी तरह के गलत काम से इनकार किया।
एपी सुरभि मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Martial law imposed in South Korea : इस देश में…
12 hours agoजो बाइडन ने अपने पुत्र हंटर को माफ करने से…
13 hours ago