ट्रंप पूर्व की घोषणा के उलट पांच नवंबर से पहले मतदान नहीं करेंगे |

ट्रंप पूर्व की घोषणा के उलट पांच नवंबर से पहले मतदान नहीं करेंगे

ट्रंप पूर्व की घोषणा के उलट पांच नवंबर से पहले मतदान नहीं करेंगे

:   Modified Date:  October 31, 2024 / 10:26 PM IST, Published Date : October 31, 2024/10:26 pm IST

वेस्ट पाम बीच (अमेरिका), 31 अक्टूबर (एपी)डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए पांच नवंबर को निर्धारित मतदान की तारीख पर ही अपने मताधिकार का प्रयोग करने की योजना बना रहे हैं जबकि उन्होंने पहले कहा था कि वह उससे पहले ही मतदान करेंगे।

‘फॉक्स न्यूज’ के एंकर ब्रायन किल्मेडे को दिये रेडियो साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा था कि उनका इरादा समय से पहले मतदान करने का है। पिछले सप्ताह प्रसारित इस साक्षात्कार में किल्मेडे ने सुझाव दिया था कि यह उनके समर्थकों के लिए एक नजीर की तरह काम कर सकता है।

ट्रंप और उनकी टीम मतदाताओं से जल्दी मतदान करने का आग्रह कर रही है, जबकि पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ट्रंप इस विकल्प की आलोचना करते रहे हैं और संभावित धोखाधड़ी का संदेह जाहिर करते रहे हैं।

ट्रम्प ने एंकर से कहा, ‘‘मैं जल्दी मतदान करूंगा।’’

उनके अभियान से परिचित एक व्यक्ति ने कहा, ‘‘ लेकिन वह ऐसा नहीं करेंगे। ट्रंप मंगलवार की सुबह फ्लोरिडा के पाम बीच में अपने एस्टेट के पास मतदान करेंगे।’’

एपी धीरज शफीक

शफीक

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)