ट्रंप ने कोयला उद्योग को बढ़ावा देने के शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर किए |

ट्रंप ने कोयला उद्योग को बढ़ावा देने के शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर किए

ट्रंप ने कोयला उद्योग को बढ़ावा देने के शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर किए

Edited By :  
Modified Date: April 9, 2025 / 09:23 AM IST
,
Published Date: April 9, 2025 9:23 am IST

वाशिंगटन, नौ अप्रैल (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संघर्षरत कोयला उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंगलवार को कई शासकीय आदेशों पर हस्ताक्षर किए। कोयले को विश्वसनीय लेकिन प्रदूषण फैलाने वाला ऊर्जा स्रोत माना जाता है।

ट्रंप ने इन आदेशों के तहत अपने आपातकालीन अधिकार का उपयोग करके, बंद होने की कगार पर पहुंच गए कुछ पुराने कोयला बिजली संयंत्रों को अमेरिका में बिजली की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए बिजली उत्पादन जारी रखने की अनुमति दी है।

रिपब्लिकन पार्टी के नेता ट्रंप ने काफी पहले वादा किया था कि वह बिजली संयंत्रों और अन्य उपयोगों के लिए कोयले को बढ़ावा देंगे। हालांकि बीते कुछ दशकों से इस उद्योग का पतन हो रहा है।

आदेश में संघीय एजेंसियों को संघीय भूमि पर कोयला संसाधनों की पहचान करने, कोयला खनन में होने वाली बाधाएं दूर करने और अमेरिका में कोयला पट्टे को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया है।

ट्रंप ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में आयोजित एक समारोह में कहा, ‘मैं इसे सुंदर, स्वच्छ कोयला कहता हूं। मैंने अपने लोगों से कहा है कि कोयला शब्द का प्रयोग तब तक न करें जब तक कि आप इसके पहले सुंदर स्वच्छ न लगा लें।’

ट्रंप ने कहा, ‘कोयला ऊर्जा का सबसे विश्वसनीय, टिकाऊ, सुरक्षित व शक्तिशाली स्रोत है। यह सस्ता है, अविश्वसनीय रूप से उपयोगी है।”

एपी जोहेब वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)