ट्रंप बदले हुए वाशिंगटन में लौटे, इस बार रिपब्लिकन पार्टी का है पूर्ण समर्थन |

ट्रंप बदले हुए वाशिंगटन में लौटे, इस बार रिपब्लिकन पार्टी का है पूर्ण समर्थन

ट्रंप बदले हुए वाशिंगटन में लौटे, इस बार रिपब्लिकन पार्टी का है पूर्ण समर्थन

Edited By :  
Modified Date: January 20, 2025 / 09:00 PM IST
,
Published Date: January 20, 2025 9:00 pm IST

‍वाशिंगटन, 20 जनवरी (एपी) जब नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को खचाखच भरे कैपिटल रोटुंडा में पद की शपथ लेंगे, तो उनके चारों ओर आठ साल पहले के मुकाबले एकदम अलग वाशिंगटन होगा।

फिर, जब ट्रंप बारिश में राष्ट्रपति के तौर पर मंच पर ‘अमेरिकी नरसंहार’ के बारे में भाषण दिया, तो कांग्रेस में रिपब्लिक पार्टी के सदस्य चुपचाप उनके एजेंडे के सबसे कट्टरपंथी तत्वों का विरोध करने और उनकी पृष्ठभूमि की जांच करने की तैयारी में थे।

आज, वे लगभग सर्वसम्मति से उनका समर्थन कर रहे हैं। विश्व नेता और कॉर्पोरेट सीईओ जो कभी ट्रंप के विरोध में थे, वे समारोह में भाग लेने वाले हैं। कड़ाके की ठंड के बावजूद वे ट्रंप के प्रति सार्वजनिक रूप से अपना समर्थन दिखाएंगे।

यह चार साल पहले के वाशिंगटन से भी बहुत अलग है, जब डेमोक्रेट पार्टी के जो बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह के लिए बनाए गए मंच की जल्दबाजी में मरम्मत करनी पड़ी थी, क्योंकि कार्यक्रम से दो सप्ताह पहले ट्रंप के समर्थकों के विद्रोह की वजह से इसे नुकसान पहुंचा था।

दंगाइयों ने मंच की बांडों को तोड़ दिया था और इसका इस्तेमाल पुलिस के खिलाफ किया था जो उन्हें ‘कैपिटल’ में घुसने रोकने की कोशिश कर रहे थी।

ट्रंप ने बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने से इनकार कर दिया था और रिपब्लिकन पार्टी के कई नेताओं ने सोचा था कि उनका राजनीतिक करियर खत्म हो गया है, लेकिन वे पहले से कहीं ज़्यादा मज़बूत होकर वापस आए।

नॉर्थ डकोटा के रिपब्लिक पार्टी के सीनेटर केविन क्रैमर ने कहा, ‘यह इस मायने में पार्टी की जीत है कि यह नई लोकप्रिय रिपब्लिकन पार्टी है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि उत्साह का स्तर आठ साल पहले की तुलना में बहुत अधिक है।’

ट्रंप का दूसरा शपथ ग्रहण समारोह भी अलग होगा क्योंकि यह बंद स्थान पर आयोजित किया जाएगा। इसकी वजह ठंड और तेज़ हवाएं चलना है।

साउथ डकोटा के सीनेटर माइक राउंड्स का कहना है कि 2017 में ट्रंप के कैसे काम करते हैं, इसकी जानकारी नहीं थी, लेकिन वाशिंगटन में रिपब्लिक पार्टी के सदस्य अब समझते हैं कि वह कैसे काम करते हैं।

एपी नोमान माधव

माधव

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers