मॉस्को, 12 मार्च (भाषा) रूस ने अमेरिका के यूक्रेन को सैन्य मदद और खुफिया जानकारी साझा करने पर लगाई गई रोक हटाने के एक दिन बाद बुधवार को कहा कि जरूरत पड़ने पर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उनके अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन पर ‘‘बहुत जल्द’’ बातचीत हो सकती है।
रूस की सरकारी समाचार एजेंसी टीएएसएस ने क्रेमलिन (रूस के राष्ट्रपति कार्यालय) के हवाले से दी गई खबर में कहा कि रूस इस संभावना से इनकार नहीं करता है कि अमेरिका-यूक्रेन वार्ता के बाद पुतिन और ट्रंप के बीच टेलीफोन पर बातचीत की जरूरत महसूस हो सकती है और दोनों नेताओं के बीच इसकी व्यवस्था बहुत जल्द की जा सकती है।
क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने कहा, ‘‘हम इस बात से भी इनकार नहीं करते कि उच्चतम स्तर पर बातचीत की मांग उठ सकती है। अगर ऐसी जरूरत पड़ती है, तो इसकी व्यवस्था बहुत जल्दी कर ली जाएगी। अमेरिकियों के साथ बातचीत के मौजूदा चैनल अपेक्षाकृत कम समय में ऐसा करना संभव बनाते हैं।’’
भाषा पारुल नेत्रपाल
नेत्रपाल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)