ट्रंप ने सीनेटर जेडी वेंस को अपना उपराष्ट्रपति उम्मीदवार चुना |

ट्रंप ने सीनेटर जेडी वेंस को अपना उपराष्ट्रपति उम्मीदवार चुना

ट्रंप ने सीनेटर जेडी वेंस को अपना उपराष्ट्रपति उम्मीदवार चुना

:   Modified Date:  July 16, 2024 / 01:13 AM IST, Published Date : July 16, 2024/1:13 am IST

मिलवाउकी, 15 जुलाई (एपी) डोनाल्ड ट्रंप ने ओहायो के सीनेटर जेडी वेंस को सोमवार को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार चुन लिया।

ट्रंप ने एक समय अपने आलोचक रहे और बाद में करीबी सहयोगी बन गए वेंस पर भरोसा जताया है।

ट्रंप ने अपने ‘ट्रूथ सोशल’ नेटवर्क पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘लंबे विचार-विमर्श करने और कई अन्य लोगों की प्रतिभाओं पर गौर करने के बाद मैंने फैसला किया है कि अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद के लिए सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार ग्रेट स्टेट ऑफ ओहायो के सीनेटर जेडी वेंस हैं।’’

वेंस (39) 2016 में अपने संस्मरण ‘हिलबिली एलेजी’ के प्रकाशन के साथ खबरों में आए थे। उन्हें 2022 में सीनेट में चुना गया था।

एपी वैभव राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)