ट्रंप ने उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार चुना : सूत्र |

ट्रंप ने उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार चुना : सूत्र

ट्रंप ने उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार चुना : सूत्र

:   Modified Date:  July 16, 2024 / 12:23 AM IST, Published Date : July 16, 2024/12:23 am IST

मिलवाउकी, 15 जुलाई (एपी) डोनाल्ड ट्रंप ने उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने उम्मीदवार का नाम तय कर लिया है। उनकी योजना से परिचित एक व्यक्ति ने सोमवार को नाम न बताने की शर्त पर यह जानकारी दी।

ट्रंप द्वारा चुने गए उम्मीदवार के आज दोपहर ‘रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन’ में उपस्थित होने और उपराष्ट्रपति पद के लिए औपचारिक रूप से नामित किये जाने की उम्मीद है।

घटनाक्रम से जुड़े एक सूत्र के अनुसार फ्लोरिडा के सीनेटर मार्को रुबियो को बताया गया है कि वह ट्रंप के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार नहीं हैं।

एपी के सूत्रों ने बताया कि नॉर्थ डकोटा के गवर्नर डग बर्गम को भी बताया गया है कि उन्हें ट्रंप के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नहीं चुना जाएगा।

एपी

योगेश वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)