ट्रंप ने अरबपति कारोबारी जेरेड इसाकमैन को नासा का अगला प्रमुख नामित किया |

ट्रंप ने अरबपति कारोबारी जेरेड इसाकमैन को नासा का अगला प्रमुख नामित किया

ट्रंप ने अरबपति कारोबारी जेरेड इसाकमैन को नासा का अगला प्रमुख नामित किया

Edited By :  
Modified Date: December 5, 2024 / 12:34 AM IST
,
Published Date: December 5, 2024 12:34 am IST

केप कैनेवरल, चार दिसंबर (भाषा) अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क की स्पेसएक्स से अंतरिक्ष की पहली निजी अंतरिक्ष यात्रा करने वाले अरबपति जेरेड इसाकमैन को बुधवार को अपने प्रशासन में नासा का नेतृत्व करने के लिए नामित किया।

कार्ड प्रोसेसिंग कंपनी के सीईओ और संस्थापक 41 वर्षीय जेरेड इसाकमैन ने 2021 की उस यात्रा पर प्रतियोगिता विजेताओं को साथ अंतरिक्ष की यात्रा की और सितंबर में एक मिशन के साथ भी अंतरिक्ष में गए जहां पर उन्होंने स्पेसएक्स के नए स्पेसवॉकिंग सूट का परीक्षण करने के लिए कुछ समय के लिए अंतरिक्ष में विचरण किया।

सीनेट यदि उनकी नियुक्ति की पुष्टि कर देती है तो वह फ्लोरिडा के पूर्व डेमोक्रेटिक सीनेटर 82 वर्षीय बिल नेल्सन का स्थान लेंगे, जिन्हें राष्ट्रपति जो बाइडन ने नामित किया था।

ट्रंप ने इसी के साथ पूर्व सैनिक और इराक युद्ध के अनुभवी डेनियल पी. ड्रिस्कॉल को अमेरिकी सेना मामलों का मंत्री नामित किया।

उन्होंने बुधवार को ही क्रिप्टोकरेंसी के समर्थक पॉल एटकिन्स को प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग के अध्यक्ष नामित करने की मंशा जताई।

एपी धीरज प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)