ट्रंप ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति से मुलाकात की |

ट्रंप ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति से मुलाकात की

ट्रंप ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति से मुलाकात की

:   Modified Date:  November 15, 2024 / 11:41 AM IST, Published Date : November 15, 2024/11:41 am IST

वेस्ट पाम बीच (फ्लोरिडा, अमेरिका), 15 नवंबर (एपी) अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को अपने ‘मार-ए-लागो क्लब’ में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली से मुलाकात की। पिछले सप्ताह अमेरिकी चुनाव में जीत के बाद माइली नव-निर्वाचित राष्ट्रपति से मुलाकात करने वाले पहले विदेशी नेता हैं।

नाम नहीं बताने की शर्त पर एक व्यक्ति ने इस बैठक की पुष्टि की। बैठक के बारे में अब तक सार्वजनिक रूप से घोषणा नहीं की गई है। व्यक्ति ने कहा कि बैठक अच्छी रही और माइली ने निवेशकों से भी मुलाकात की।

ट्रंप से मिलने के बाद माइली ने ‘मार-ए-लागो’ में ‘अमेरिका फर्स्ट पॉलिसी इंस्टीट्यूट’ के समारोह को संबोधित किया। उन्होंने वामपंथी विचारधाराओं की आलोचना की और ‘एक्स’ के मालिक एलन मस्क की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी सोशल मीडिया साइट “मानवता को बचाने” में मदद कर रही है।

माइली खुद को “अराजकतावादी-पूंजीवादी” कहते हैं और वह अक्सर ट्रंप की प्रशंसा के पात्र रहे हैं।

नवंबर 2023 में माइली के चुनाव के तुरंत बाद, ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ‘‘आप अपने देश को बदल देंगे और वास्तव में अर्जेंटीना को फिर से महान बनाएंगे।’’

ट्रंप से माइली की पहली मुलाकात फरवरी में वाशिंगटन क्षेत्र में ‘कंजरवेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस’ (सीपीएसी) में हुई थी। उन्होंने ट्रंप की प्रशंसा करते हुए खुलकर उनका समर्थन किया। ट्रंप को देखते ही वह उनके पास पहुंचे तथा जोर से उन्हें ‘‘राष्ट्रपति’’ कहकर संबोधित किया, साथ ही तस्वीरों के लिए पोज देने से पहले उन्हें गले लगाया।

एपी

सुरभि मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)