ट्रंप ने 'शवरहेड' पर जल प्रवाह पर लागू नियम हटाए |

ट्रंप ने ‘शवरहेड’ पर जल प्रवाह पर लागू नियम हटाए

ट्रंप ने 'शवरहेड' पर जल प्रवाह पर लागू नियम हटाए

Edited By :  
Modified Date: April 10, 2025 / 12:28 PM IST
,
Published Date: April 10, 2025 12:28 pm IST

वॉशिंगटन, 10 अप्रैल (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘शवरहेड’ पर जल के प्रवाह पर लागू नियम हटाने की घोषणा की है।

ट्रंप ने बुधवार को एक शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर किए जिसके साथ ही शवरहेड पर लगाई गई वह सीमा समाप्त हो गई कि उससे प्रति मिनट कितने गैलन पानी निकलेगा। जल संरक्षण की इस कवायद के तहत वॉशिंग मशीन, डिशवॉशर और शौचालय में भी पानी के प्रवाह की सीमा तय की गई थी।

बुधवार को व्हाइट हाउस में एक शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर करते हुए ट्रंप ने कहा, ‘‘मुझे अच्छा शावर लेना और अपने खूबसूरत बालों की देखभाल करना पसंद है। मुझे शावर में 15 मिनट तक खड़ा रहना पड़ता है, पानी धीरे धीरे टपकता है। यह हास्यास्पद है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आपको हाथ धोने हैं तो इसमें भी बहुत वक्त लगता है तो कुल मिलाकर पानी का खर्च उतना ही होता है। हम इसे समाप्त करने जा रहे हैं ताकि लोग जी सकें।’’

पूर्व राष्ट्रपतियों बराक ओबामा और जो बाइडन के प्रशासन ने जल और बिजली की बचत के लिए घरेलू उपकरणों पर जल के प्रवाह के संबंध में सीमाएं लगाई थीं। उधर, बिजली बचत के पक्षधर संगठनों का कहना है कि ये नियम पर्यावरण की रक्षा करते थे और लोगों के बिजली-पानी के बिल घटाते थे।

एपी राखी शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)