वाशिंगटन, 20 जनवरी (एपी) ट्रंप प्रशासन ने सोमवार को सीबीपी वन नामक एक सीमा ऐप का इस्तेमाल बंद कर दिया जिसने करीब 10 लाख लोगों को काम करने की पात्रता के साथ कानूनी तौर पर अमेरिका में प्रवेश करने की अनुमति दी थी।
सोमवार को डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के ठीक बाद सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा की वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया गया। इसे उपयोगकर्ताओं को पता चला कि जिस ऐप का इस्तेमाल प्रवासियों को आठ दक्षिण-पश्चिम सीमा बंदरगाहों पर ‘अपॉइंटमेंट शेड्यूल’ करने की अनुमति देने के लिए किया गया था, वह अब उपलब्ध नहीं है।
नोटिस में कहा गया है कि मौजूदा ‘अपॉइंटमेंट’ रद्द कर दिए गए हैं। यह कदम ट्रंप द्वारा अपने प्रचार अभियान के दौरान किए गए वादे के अनुरूप है।
सीबीपी वन ऐप बेहद लोकप्रिय रहा है। यह आठ सीमा चौकियों पर प्रतिदिन 1,450 लोगों को ‘अपॉइंटमेंट’ देने की एक ऑनलाइन लॉटरी प्रणाली थी।
इसमें प्रवासी आव्रजन ‘पैरोल’ पर प्रवेश करते हैं, जो राष्ट्रपति का अधिकार है। 1952 में इसकी शुरूआत के बाद से किसी भी अन्य राष्ट्रपति की तुलना में इसका इस्तेमाल जो बाइडन ने सबसे अधिक किया।
एपी नरेश आशीष
आशीष
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
शपथ लेने के बाद ट्रंप ने पूर्व नेताओं को आड़े…
16 mins agoखबर अमेरिका ट्रंप संबोधन 12
1 hour agoखबर अमेरिका ट्रंप संबोधन 11
1 hour ago