शपथ ग्रहण की पूर्व संध्या पर सत्ता में अपनी वापसी का जश्न मनाने वाले आयोजनों में शामिल हो रहे ट्रंप |

शपथ ग्रहण की पूर्व संध्या पर सत्ता में अपनी वापसी का जश्न मनाने वाले आयोजनों में शामिल हो रहे ट्रंप

शपथ ग्रहण की पूर्व संध्या पर सत्ता में अपनी वापसी का जश्न मनाने वाले आयोजनों में शामिल हो रहे ट्रंप

Edited By :  
Modified Date: January 19, 2025 / 09:01 PM IST
,
Published Date: January 19, 2025 9:01 pm IST

वाशिंगटन, 19 जनवरी (एपी) अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने शपथ ग्रहण समारोह की पूर्व संध्या पर वाशिंगटन में सत्ता में उनकी वापसी और उनके ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ अभियान की सफलता का जश्न मनाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं। इन कार्यक्रमों के मद्देनजर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। उन्होंने अपने व्यक्तिगत सोशल मीडिया मंच पर पोस्ट किया, “बीस जनवरी इससे जल्दी नहीं आ सकता! हर कोई, यहां तक ​​कि वे लोग भी जिन्होंने शुरू में राष्ट्रपति डोनाल्ड जे ट्रंप और ट्रंप प्रशासन की जीत का विरोध किया था, बस यही चाहते हैं कि ऐसा हो।”

ट्रंप ने परंपरा कायम रखते हुए शनिवार की रात ब्लेयर हाउस में बिताई, जो व्हाइट हाउस (राष्ट्रपति कार्यालय) के सामने पेन्सिल्वेनिया एवेन्यू में राष्ट्रपति का आधिकारिक अतिथि निवास है। वह शहर से लगभग 30 मील पश्चिम में वर्जीनिया के स्टर्लिंग में अपने गोल्फ क्लब में एक पार्टी में शामिल होने के बाद ब्लेयर हाउस पहुंचे।

ट्रंप फ्लोरिडा के पाम बीच स्थित अपने मार-ए-लागो आवास से वाशिंगटन पहुंचने के लिए विशेष सी-32 विमान की सेवा ली, जो बोइंग 757 का सैन्य संस्करण है। चूंकि, वह निर्वाचित राष्ट्रपति के रूप में विमान में सवार थे, इसलिए इसे ‘स्पेशल एयर मिशन 47’ नाम दिया गया था। राष्ट्रपति के सवार होने पर यह विमान ‘एयरफोर्स वन’ के तौर पर जाना जाता है।

चुनाव के बाद ट्रंप रविवार को पहली बार पूरा दिन वाशिंगटन में बिताएंगे। इस दौरान, एयरलिंग्टन नेशनल सिमेट्री में गुमनाम सैनिकों के मकबरे पर पुष्पचक्र चढ़ाने के बाद उनका कैपिटल वन एरिया में एक रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है। भीषण ठंड के कारण ट्रंप ने शपथ ग्रहण स्थल सहित अन्य कार्यक्रमों के आयोजन स्थलों को बंद जगहों में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है। वह रात को एक कैंडल-लाइट डिनर कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

एपी पारुल सुरेश

सुरेश

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers