ट्रंप ने की घोषणा, आव्रजन प्रवर्तन के पूर्व निदेशक टॉम होमैन होंगे सीमा अधिकारी |

ट्रंप ने की घोषणा, आव्रजन प्रवर्तन के पूर्व निदेशक टॉम होमैन होंगे सीमा अधिकारी

ट्रंप ने की घोषणा, आव्रजन प्रवर्तन के पूर्व निदेशक टॉम होमैन होंगे सीमा अधिकारी

Edited By :  
Modified Date: November 11, 2024 / 12:06 PM IST
,
Published Date: November 11, 2024 12:06 pm IST

न्यूयॉर्क (अमेरिका), 11 नवंबर (एपी) नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनके पूर्व कार्यकारी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन निदेशक टॉम होमैन उनके आगामी प्रशासन में ‘‘बॉर्डर जार’’ (सीमा अधिकारी) के रूप में काम करेंगे।

उन्होंने रविवार देर रात सोशल मीडिया साइट ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, ‘‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि पूर्व आईसीई निदेशक और सीमा नियंत्रण के दिग्गज टॉम होमैन ट्रंप प्रशासन में शामिल होंगे और हमारे देश की सीमाओं की निगरानी करेंगे।’’

इस बात की प्रबल उम्मीद थी कि होमैन ट्रंप के दूसरे प्रशासन में सीमा-संबंधी भूमिका में पुनः शामिल होंगे।

ट्रंप ने कहा कि दक्षिणी और उत्तरी सीमाओं और ‘‘समुद्री तथा विमानन सुरक्षा’’ की निगरानी के अलावा होमैन ‘‘अवैध विदेशियों को उनके मूल देश वापस भेजने के प्रभारी होंगे’’, जो उनके एजेंडे का एक मुख्य हिस्सा है।

ट्रंप ने कहा कि उन्हें इसमें कोई संदेह नहीं है कि होमैन एक शानदार और बहुप्रतीक्षित काम करेंगे।

एपी सुरभि मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)