वाशिंगटन, 21 जनवरी (एपी) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कार्यवाहक रक्षा मंत्री की नियुक्ति कर दी है। हालांकि पेंटागन का नेतृत्व करने के लिए उनकी पसंद पीट हेगसेथ हैं जिनके नाम पर अब तक सीनेट ने मुहर नहीं लगाई है।
पेंटागन के वाशिंगटन मुख्यालय सेवा के उपनिदेशक रॉबर्ट सेल्सेस फिलहाल कार्यवाहक रक्षा मंत्री होंगे। रक्षा विभाग के तीन अन्य असैन्य अधिकारी सेना, नौसेना व वायु सेना के कार्यवाहक प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालेंगे।
ट्रंप प्रशासन को इन पदों पर काम करने के लिए पेंटागन में वरिष्ठ अधिकारियों की आवश्यकता थी, जिनपर सीनेट पहले ही मुहर लगा चुका हो।
सेल्सेस एक सेवानिवृत्त ‘मरीन’ हैं, जिन्होंने खाड़ी युद्ध में सेवा प्रदान की और उन्हें कांस्य पदक से नवाजा गया था।
एपी जितेंद्र पवनेश
पवनेश
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ताइवान में शक्तिशाली भूकंप आया, 27 लोग घायल
1 hour ago