वाशिंगटन, 24 मार्च (एपी) अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने सोमवार को उच्चतम न्यायालय से उस आदेश पर रोक लगाने का अनुरोध किया, जिसके तहत विभिन्न संघीय एजेंसियों से निकाले गए हजारों कर्मचारियों को बहाल करने का निर्देश दिया गया है।
ट्रंप प्रशासन ने उच्चतम न्यायालय में दायर एक आपातकालीन अपील में दलील दी है कि इस आदेश पर रोक लगाई जानी चाहिए, क्योंकि न्यायाधीश के पास नौकरी से निकाले गए लगभग 16,000 परिवीक्षाधीन कर्मचारियों को बहाल करने का आदेश देने का अधिकार नहीं है।
एपी योगेश पारुल
पारुल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)